अमरीकी युद्धक विमान एफ़-35 के हैंगर इस तरह किए जाएंगे ध्वस्त, ईरान ने किया सफल अभ्यास+वीडियो
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i133268-अमरीकी_युद्धक_विमान_एफ़_35_के_हैंगर_इस_तरह_किए_जाएंगे_ध्वस्त_ईरान_ने_किया_सफल_अभ्यास_वीडियो
ईरान की सिपाहे पासदाराने इंक़ेलाब फ़ोर्से आईआरजीसी ने अमरीकी युद्धक विमान एफ़-35 के हैंगर ध्वस्त करने का अभ्यास किया है।
(last modified 2024-02-14T07:07:19+00:00 )
Feb १४, २०२४ १२:३० Asia/Kolkata

ईरान की सिपाहे पासदाराने इंक़ेलाब फ़ोर्से आईआरजीसी ने अमरीकी युद्धक विमान एफ़-35 के हैंगर ध्वस्त करने का अभ्यास किया है।

13 फ़रवरी को एक वीडियो जारी की गई जिसमें दिखाया गया कि किस तरह बैलिस्टिक मिसाइल फ़ायर होने के बाद बिल्कुल सटीक रूप से इस्राईल के पास मौजूद अमरीकी युद्धक विमानो एफ़-35 के हैंगर को ध्वस्त कर रहे हैं।

नेशनल गार्ड डे पर किए गए अभ्यास के दौरान यह परीक्षण किया गया। इसमें दिखाया गया कि आईआरजीसी ने अपने इमाद और क़द्र बैलिस्टिक मिसाइलों के आधुनिक वर्जन फ़ायर किए जो ज़ायोनी शासन की पालमाचीम हवाई छावनी की नक़्ल के तौर पर बनाई गई छावनी में एफ़-35 युद्धक विमानों के हैंगरों पर जाकर गिरे।

इन मिसाइलों ने बड़े ही सटीक रूप से अपने निशाने को ध्वस्त किया जो 1700 किलोमीटर दूर थे।

इस्राईल की पालमाचीम एयरबेस तेलअबीब से 12 किलोमीटर दूर स्थित है जहां इस्राईल ने अपने अधिकतर एफ़—5 युद्धक विमान रखे हैं।

पिछले महीने इसी छावनी पर ज़ायोनी प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू ने इस्लामी गणराज्य ईरान के ख़िलाफ़ सैनिक कार्यवाही की धमकी दी थी।

ईरान ने कहा है कि वह किसी के ख़िलाफ़ युद्ध शुरू नहीं करेगा लेकिन हमला होने की स्थिति में भरपूर जवाब देगा।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।