सऊदी अरब के साथ संयुक्त सुरक्षा वार्ता के लिए तैयारःईरान
(last modified Wed, 14 Feb 2024 10:44:21 GMT )
Feb १४, २०२४ १६:१४ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब के साथ संयुक्त सुरक्षा वार्ता के लिए तैयारःईरान

ईरान के रक्षामंत्री कहते हैं कि हम सऊदी अरब के साथ संयुक्त रक्षा एवं सुरक्षा वार्ता के लिए तैयार हैं।

ब्रिगेडियर जनरल मुहम्मद रज़ा आशतियानी ने मंगलवार को तेहरान में सऊदी अरब के राजदूत अब्दुल्ला बिन सऊद अलअनज़ी से मुलाक़ात की। 

उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान और सऊदी अरब क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण एवं प्रभावी देश हैं।  उनका कहना था कि क्षेत्र की शांति एवं सुरक्षा में दोनो देशों की उल्लेखनीय भूमिका है।  रक्षामंत्री ने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की विदेश नीति में क्षेत्रीय देशों के साथ संबन्ध विस्तार पर बल दिया गया है।  उन्होंने कहा कि फ़िलिस्तीन का विषय इस्लामी जगत का ज्वलंत मुद्दा है। 

ईरान के रक्षामंत्री के अनुसार यह ज़रूरी है कि मुसलमान देश विशेषकर क्षेत्र के महत्वपूर्ण देश, फ़िलिस्तीन संकट के बारे में अपने कर्तव्यों का निर्वाह करें।  उनका कहना था कि नश्चित रूप से अवैध ज़ायोनी शासन को ग़ज़्ज़ा में अपने लक्ष्य हासिल नहीं हो पाएंगे।  अमरीका और पश्चिम का इस मामले में हस्तक्षेप, क्षेत्र की सुरक्षा स्थति को जटिल बना सकता है जिसके परिणाम स्वरूप एक बड़ा क्षेत्रीय संकट पैदा हो जाएगा। 

इस मुलाक़ात में सऊदी अरब के राजदूत ने रक्षा एवं तकनीक सहित विभिन्न क्षेत्रों में रियाज़ और तेहरान के बीच संबन्ध विस्तार पर बल दिया।  उन्होंने ईरान तथा सऊदी अरब को दो मित्र देश बताया।