सभी ईरानी राष्ट्रपति की यात्रा की प्रतीक्षा में हैं" जीलानी
(last modified Sat, 24 Feb 2024 04:08:00 GMT )
Feb २४, २०२४ ०९:३८ Asia/Kolkata
  • सभी ईरानी राष्ट्रपति की यात्रा की प्रतीक्षा में हैं

ईरान और पाकिस्तान के विदेशमंत्रियों ने एक दूसरे से टेलीफोनी वार्ता की है।

पाकिस्तान के विदेशमंत्री जलील अब्बास जीलानी ने अगले सप्ताह ईरान में होने वाले चुनावों के सफल आयोजन की कामना करते हुए कहा कि पाकिस्तान में सभी लोग ईरानी राष्ट्रपति सैयद मोहम्मद इब्राहीमी की यात्रा की प्रतीक्षा में हैं।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने पूरे पाकिस्तान में होने वाले चुनावों के सफल आयोजन पर प्रसन्नता जताते हुए आशा जताई कि शीघ्र ही पाकिस्तान में संसद और नये मंत्रिमंडल का गठन होगा और प्रधानमंत्री का चयन होगा और आधिकारिक तौर पर वे कार्य आरंभ करेंगे।

इसी प्रकार विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान की हालिया इस्लामाबाद यात्रा में जिन बातों पर सहमति बनी थी दोनों देशों के विदेशमंत्रियों ने उनके क्रियान्वयन पर बल दिया है। पाकिस्तान के विदेशमंत्री जलील अब्बास जीलानी ने भी इस टेलीफोनी वार्ता में ईरान में अगले सप्ताह होने वाले चुनावों के सफल आयोजन की कामना की और कहा कि पाकिस्तान की विदेश नीति में ईरान का विशेष स्थान है और पाकिस्तान में सभी ईरानी राष्ट्रपति की यात्रा की प्रतीक्षा में हैं।

इसी प्रकार दोनों पक्षों ने इस टेलीफोनी वार्ता में गज्जा के हालिया परिवर्तनों की समीक्षा की। पाकिस्तानी विदेशमंत्री ने गज्जा पट्टी और पश्चिमी किनारे पर जायोनी सरकार के नस्ली सफाये को रोकने के लिए इस्लामी देशों के विदेशमंत्रियों की बैठक आयोजित करने पर आधारित ईरान के सुझाव का स्वागत किया। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।