May ०७, २०२४ १२:५८ Asia/Kolkata
  • ईरानी विदेश मंत्री ने फ़िलिस्तीनियों के समर्थन के लिए बांग्लादेशी सरकार और जनता की सराहना की

ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष के साथ मुलाक़ात में फ़िलिस्तीनियों के समर्थन के लिए बांग्लादेशी सरकार और जनता की सराहना की है।

शनिवार को बंजूल में इस्लामी देशों के 15वें शिखर सम्मेलन के इतर बांग्लादेशी विदेश मंत्री हसन महमूद के साथ मुलाक़ात में ईरानी विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान ने तेहरान और ढाका के बीच संबंधों को मज़बूत बनाने और इस्लामी देशों के शिखर सम्मेलन में उठने वाले मुद्दों पर विचार विमर्श किया।

फ़िलिस्तीनियों के समर्थन के लिए बांग्लादेशी सरकार और जनता की सराहना करते हुए ईरानी विदेश मंत्री ने फ़िलिस्तीनी मुद्दे पर मुस्लिम देशों के बीच समनव्य और सहयोग बढ़ाने पर ज़ोर दिया, ताकि ज़ायोनी शासन के अत्याचारों का मुक़ाबला किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा मुद्दा है, जिस पर दुनिया भर के लोग और मुसलमान सहमत हैं।

बांग्लादेशी विदेश मंत्री हसन महमूद ने अपने ईरानी समकक्ष के साथ मुलाक़ात पर ख़ुशी ज़ाहिर की और इस्लामी गणतंत्र द्वारा फ़िलिस्तीन के समर्थन को मूल्यवान और सराहनीय क़दम बताया।

इसी तरह से उन्होंने कहा कि ग़ज़ा में ज़ायोनी शासन के युद्ध अपराधों पर लगाम लगाने के लिए मुस्लिम देशों को निर्णायक क़दम उठाना चाहिए। msm

टैग्स