पश्चिम एशियाई एथलेटिक्स में ईरानी महिलाओं का कमाल, पहले ही दिन 3 स्वर्ण और 2 रजत पदक पर किए हाथ साफ़
-
पश्चिम एशियाई एथलेटिक्स में ईरानी महिलाओं का कमाल, पहले ही दिन 3 स्वर्ण और 2 रजत पदक पर किए हाथ साफ़
पार्सटुडे- पश्चिम एशिया एथलेटिक्स चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के पहले दिन के मुक़ाबले में ईरानी महिलाओं ने 3 स्वर्ण और 2 रजत पदक जीत लिए।
महिलाओं के वेट थ्रो मुक़ाबले में ईरानी खिलाड़ी एल्हाम हाशमी ने 13.77 मीटर के रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया जबकि ईरान की एक अन्य महिला खिलाड़ी ज़हरा उम्मीदवार ने 13.14 मीटर के रिकॉर्ड के साथ रजत पदक जीता।

जैवलिन थ्रो में ईरान की दो महिला खिलाड़ियों महसा मिर्ज़ा तबीबी और समीरा कुर्दअली ने क्रमशः पहली और दूसरी पोज़ीशन हासिल की और इस कैटेगरी में स्वर्ण और रजत पदक जीते।


मिर्ज़ा तबीबी ने 3.80 मीटर थ्रो और समीरा कुर्द अली ने 3.40 मीटर थ्रो के साथ क्रमशः चैंपियनशिप और उपविजेता का ख़िताब जीता।
ईरान की 10 हज़ार मीटर रिकॉर्ड धारक प्रीसा अरब ने भी अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए और 36 मिनट और 47 सेकंड में फ़िनिश लाइन पार की और ख़िताब अपनी झोली में डाल लिया।

इराक़ की मेज़बानी में 29 मई बुधवार से 9वीं पश्चिम एशियाई एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू हुई। इन प्रतियोगिताओं में ईरानी टीम 40 एथलीटों के साथ भाग ले रही है।
कीवर्ड्स: ईरान की महिला खिलाड़ी, महिलाओं से विशेष खेल, ईरान में महिलाओं की स्थिति क्या है? ईरानी महिलाओं की उपलब्धियां, हिजाब के साथ खेल, ईरान में एथलेटिक्स (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए