Jun ०८, २०२४ १५:२७ Asia/Kolkata
  • 60 लाख विदेशी पर्यटकों का सफ़र, ईरान और भारत के बीच साझेदारी और रिकॉर्ड तोड़ निर्यात/ कुछ चुनिन्दा ख़बरों पर नज़र
    60 लाख विदेशी पर्यटकों का सफ़र, ईरान और भारत के बीच साझेदारी और रिकॉर्ड तोड़ निर्यात/ कुछ चुनिन्दा ख़बरों पर नज़र

विश्व पर्यटन संगठन ने 2023 में ईरान में 60 लाख विदेशी पर्यटकों के आगमन और विश्व पर्यटन रैंकिंग में ईरान के 6 पायदान ऊपर उठने का एलान किया।

पार्सटुडे के अनुसार, तेहरान द्वारा अफगानिस्तान के लिए क्षेत्रीय संपर्क समूह की बैठक की मेजबानी, ईरानी कृषि उत्पादों के निर्यात में 1 बिलियन डॉलर की वृद्धि, ईरानी तेल का रिकॉर्ड तोड़ निर्यात और 6 मिलियन विदेशी पर्यटकों की ईरान यात्रा, ईरान की कुछ महत्वपूर्ण राजनीतिक-आर्थिक ख़बरें हैं।

 

ईरानी कृषि उत्पादों के निर्यात में एक अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी

 

ईरान के कृषि मंत्री मुहम्मद अली नीकबख़्त ने कहा कि 1402 हिजरी शम्सी में ईरान के कृषि उत्पादों के निर्यात की मात्रा, वर्ष 1401 हिजरी शम्सी की तुलना में एक अरब डॉलर बढ़ गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ईरान के कृषि क्षेत्र के व्यापार संतुलन में सुधार हुआ है और यह 2 अरब डॉलर से अधिक हो गया।

 

2023 में 60 लाख विदेशी पर्यटकों की ईरान यात्रा

 

संयुक्त राष्ट्र संघ से संबद्ध विश्व पर्यटन संगठन ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट में एलान किया कि 2023 में 6 मिलियन विदेशी पर्यटकों ने ईरान की यात्रा की है। 2022  में ईरान में दाख़िल होने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या के मामले में ईरान, दुनिया में 40वें स्थान पर था लेकिन 2023 में, 6 पायदान उठकर 34वें स्थान पर पहुंच गया।

 

ईरान के ख़िलाफ़ आईएईए के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स के प्रस्ताव की निंदा

 

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा पास किए गये प्रस्ताव की निंदा की और कहा कि ईरान, इस प्रस्ताव को पेश करने और पास करने को एक राजनीतिक और नकारात्मक कार्रवाई क़रार दिया और इस प्रकार की कार्रवाईयों के जारी रहने को कुछ पश्चिमी देशों की पिछली विफल नीतियां और स्वतंत्र देशों के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के राजनीतिक दुरुपयोग का प्रयास क़रार दिया है। आईएईए के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स द्वारा पेश प्रस्ताव में, इस संस्था के साथ ईरान के सहयोग का उल्लेख किए बिना, तेहरान को कथित सुरक्षा मुद्दों को हल करने के लिए "आवश्यक और तत्काल उपाय" करने के लिए कहा गया था।

 

ईरान की अर्थव्यवस्था की औसत वार्षिक वृद्धि में 5 प्रतिशत की वृद्धि

 

ईरान के कार्यक्रम और बजट संगठन के प्रतिनिधियों ने आर्थिक सहयोग संगठन की आर्थिक अनुसंधान प्रबंधन समिति की सातवीं बैठक में एलान किया कि पिछले तीन वर्षों में ईरान की वार्षिक आर्थिक वृद्धि औसतन 5 प्रतिशत तक पहुंच गई है, बेरोज़गारी दर में नियमित रूप से कमी आई है और इसका औसत पिछले तीन वर्षों में 8.8 प्रतिशत के बराबर थी।

 

भारत, ईरान का एक प्रमुख भागीदार

 

राष्ट्रीय चुनावों में भारत के निर्वाचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी भारतीय जनता पार्टी की दोबारा जीत पर बधाई देते हुए एक संदेश में, ईरान के कार्यवाहक राष्ट्रपति मुहम्मद मुख़बिर ने कहा: आपके मार्गदर्शन और नेतृत्व में भारत, ईरान का एक प्रमुख भागीदार बन गया है।

 

ईरान ने पिछले साल एक अरब डॉलर का पिस्ता निर्यात किया

 

ईरान के राष्ट्रीय पिस्ता एसोसिएशन के न्यासी बोर्ड के उपाध्यक्ष जलील कारबख़्श रावरी ने पिछले हिजरी शम्सी साल (1402) में एक अरब डॉलर के पिस्ता के निर्यात की घोषणा की और कहा कि पिछले साल ईरान में 200 हजार टन पिस्ते का उत्पादन किया गया जिसमें 90 लाख से एक अरब डॉलर मूल्य के 1 लाख 20 हज़ार टन पिस्तों का निर्यात टारगेटेड देशों को किया गया है। इस समय ईरान के 27 प्रांतों में पिस्तों का उत्पादन होता है।

 

अफ़ग़ानिस्तान के लिए क्षेत्रीय संपर्क ग्रुप की बैठक की तेहरान द्वारा मेज़बानी

 

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्रालय में दक्षिणी एशिया डेस्क के महानिदेशक और मंत्री सैयद रसूल मूसवी ने कहा: अफ़ग़ानिस्तान के लिए क्षेत्रीय संपर्क ग्रुप की बैठक शनिवार को तेहरान में हो रही है जिसमें ईरान, चीन, रूस और पाकिस्तान के विशेष प्रतिनिधी शामिल हैं।

 

ईरान के दक्षिणपूर्वी हिस्से में सबसे बड़ा पीने का पानी बनाने वाले संयंत्र का उद्घाटन

ईरान वाटर एंड वेस्टवाटर इंजीनियरिंग कंपनी के सीईओ हाशिम अमीनी ने कहा: ईरान के दक्षिणपूर्वी प्रांत सीस्तान और बलूचिस्तान पर राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी की विशेष नज़र और उत्तर से दक्षिण तक सभी जल परियोजनाओं के लिए विशेष धन का आवंटन किए जाने की वजह से इस क्षेत्र का सबसे बड़ा पीने का पानी बनाने वाला उपकरण आठ महीने के भीतर काम करना शुरु हो जाएगा।

 

पिछले 12 महीनों में ईरान के कस्टम में 60 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि

 

ईरान के सड़क और शहरी विकास मंत्री मेहरदाद बज़्रपाश ने ब्रिक्स देशों के परिवहन मंत्रियों की बैठक में कहा: पिछले 12 महीनों में ईरान से पारगमन 60 प्रतिशत बढ़कर 17.6 मिलियन टन से अधिक हो गया है जो दुनिया के अन्य देशों के लिए ईरान के कस्टम मार्ग की सुरक्षा और कम ख़र्चे की विश्वसनीयता को दर्शाता है। ईरान क्षेत्र के देशों के लिए है।

 

चीन के लिए ईरान के तेल निर्यात ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

 

ब्लूमबर्ग ने लिखा कि चीन ने पिछले महीने मई में ईरान से 1.54 मिलियन बैरल तेल आयात किया, जो अक्टूबर के बाद से सबसे अधिक मात्रा थी।

 

कीवर्ड्स: ईरान में विदेशी पर्यटकों की पोज़ीशन, ईरान की ख़ूबसूरती, ईरान के प्राचीन अवशेष, ईरान का पिस्ता, ईरान से कस्टम, ईरान का

 

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स