एक शहीद की पत्नी द्वारा लिखी गयी किताब "इश्क़ी आतशीन" पर इमाम ख़ामेनेई ने REVIEW लिखा है
(last modified 2024-10-21T12:50:52+00:00 )
Oct २१, २०२४ १८:२० Asia/Kolkata
  • एक शहीद की पत्नी द्वारा लिखी गयी किताब

पार्सटुडे- इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता इमाम ख़ामेनेई ने "पाइज़ आमद" किताब पर REVIEW लिखा है और रविवार को ज़ंजान में इस किताब का अनावरण हुआ।

कल ईरान के ज़ंजान शहर के मुसल्लए ख़ातमुल अंबिया में "पाइज़ आमद" किताब का विमोचन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस किताब पर इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता सैयद अली ख़ामेनेई ने REVIEW लिखा है।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार "पाइज़ आमद" नामक किताब में  एक पति-पत्नी की संयुक्त ज़िन्दगी की कहानी है। पति शहीद अहमद मूसवी हैं जो ज़ंजान में सिपाहे पासदारान के तकनीक विभाग के कमांडर हैं और उनकी पत्नी सैय्यदा फ़ख्रुस्सआदत मूसवी हैं।

 

इस किताब में 240 पेज हैं जिसे गुलिस्तान जाफ़रियान ने लिखा है और "सूरे मेहर" पब्लिकेशन ने इस किताब को छपवाया और प्रकाशित करवाया है।  

 

"पाइज़ आमद" किताब में न केवल दो व्यक्तियों की संयुक्त व व्यक्तिगत जीवनी को बयान किया गया है बल्कि प्रतिरक्षा काल की बहुत सी अच्छी और बुरी वास्तविकताओं व घटनाओं को भी इस किताब में बयान किया गया है।

 

इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता ने इस किताब पर जो REVIEW लिखा है उसका मत्न व TEXT इस प्रकार है।

بسمه‌تعالی  बिस्मेही ताला

इश्क़े आतेशीन, फ़ौलादी इरादा और सच्चा ईमान इन दोनों जवानों के जीवन से झलकता है जिसे इस किताब में बहुत सुन्दर ढंग से चित्रित किया गया है। यह भी वही सच्ची कहानी है जिसे सुनकर और पढ़कर मुझ जैसे नाचीज़ शर्मीन्दा हो जाते हैं और उनके और वास्तविक मुजाहिदों के बीच दूरी स्पष्ट हो जाती है। MM

 

कीवर्ड्सः इस्लामी क्रांति के नेता, पाइज़ आमद किताब, पवित्र प्रतिरक्षा, सिपाहे पासदारान

 

टैग्स