Jun १५, २०२४ १९:११ Asia/Kolkata
  • दुनिया के सबसे प्रभावशाली विश्वविद्यालयों में 33 ईरानी विश्वविद्यालय
    दुनिया के सबसे प्रभावशाली विश्वविद्यालयों में 33 ईरानी विश्वविद्यालय

पार्सटुडे- द टाइम्स की 2024 में संयुक्त राष्ट्र संघ के सतत विकास लक्ष्यों के 17 संकेतकों (Indicators) में टॉप विश्वविद्यालयों के क्षेत्र में नवीनतम रैंकिंग जारी हुई थी जिनमें दुनिया के टॉप 150 विश्वविद्यालयों और यूनिर्सिटियों में 33 ईरानी विश्वविद्यालय शामिल हैं।

2024  टाइम्स इन्फ्लुएंशियल यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 125 देशों या भौगोलिक क्षेत्रों के 2152 विश्वविद्यालयों का जाएज़ा लिया गया जिसके अनुसार ऑस्ट्रेलिया में वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी लगातार तीसरे वर्ष सूची में टॉप पर रही।

पार्सटुडे के मुताबिक, 2024 में प्रभावशाली विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में शामिल ईरानी विश्वविद्यालयों की संख्या पिछले साल की तुलना में बढ़ी है और यह संख्या 27 से बढ़कर 33 हो गई है।

टाइम्स 2024 इफ़ेक्टिव रैंकिंग में मौजूद ईरानी विश्वविद्यालयों में सबसे अच्छी रैंक ईरान के दो विश्वविद्यालयों की रही जिनमें 27 रैंक के साथ अमीर कबीर टेक्निकल विश्वविद्यालय और शरीफ़ प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय टॉप पर रहे ।

अल-ज़हरा यूनिवर्सिटी, ईरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़, किरमान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़, माज़ेंदरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़, मोहक़्क़ि अर्देबेली यूनिवर्सिटी, तेहरान यूनिवर्सिटी, जुंदीशपुर यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज अहवाज़, किरमानशाह यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़, शहीद बहिश्ती यूनिवर्सिटी, शरीफ़ यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, यूनिवर्सिटी ऑफ कुर्दिस्तान, ज़ंजान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़, अमीर कबीर यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी, बाबुल नैशेरवानी यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, सिमनान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़, शहीद बहुनर यूनिवर्सिटी ऑफ़ किरमन, शहरेकुर्द यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़, शिराज यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, काशान विश्वविद्यालय, ज़ंजान विश्वविद्यालय, उरुमिए चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, इलाम विश्वविद्यालय, इमाम खुमैनी अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, पयामे नूर विश्वविद्यालय, हुर्मुज़गान विश्वविद्यालय, मराग़ा विश्वविद्यालय, माज़ेंदरान विश्वविद्यालय, विज्ञान और संस्कृति विश्वविद्यालय, सिस्तान और बलूचिस्तान विश्वविद्यालय, ये विश्वविद्यालय हैं जो 2024 संस्करण का हिस्सा हैं और इनको टॉप स्कोरर युनिर्सिटीज़ कहा जाता है।

ज्ञात रहे कि प्रतिबंधों के बावजूद दुनिया के विज्ञान उत्पादन के क्षेत्र में ईरान का 2 प्रतिशत हिस्सा है जो मुस्लिम देशों में टॉप पर है।

 

कीवर्ड्स: ईरान में नालेज की पोज़ीशन क्या है, ईरान में विज्ञान की स्थिति क्या है? ईरानी वैज्ञानिक, ईरानी विश्वविद्यालय, टाइम्स रैंकिंग। (AK)

 

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स