Jun २०, २०२४ १६:१४ Asia/Kolkata
  • अरब दुनिया में ईरानी एक्टर \
    अरब दुनिया में ईरानी एक्टर \"मुस्तफ़ा ज़मानी\" की बढ़ती लोकप्रियता

पार्सटुडे- इराक़ी सीरियल "अमेरली" में "मुस्तफा ज़मानी" की शानदार एक्टिंग के बाद, इस एक्टर ने "हादी मुक़द्दमदोस्त" की फिल्म "अतर आलूद" में अपनी ताज़ा एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया जो अभी हाल ही में रिलीज़ हुई है।

"अतर आलूद" यानी सुगंधित एक ऐसे इंसान के बारे में एक रोमांटिक मेलोड्रामा है जो एक ऐसी इत्र या परफ़्यूम बनाना चाहता है जिसे दूसरों ने कभी इस्तेमाल ही न किया हो।

पार्सटुडे के अनुसार, यह फ़िल्म हक़ीक़त में सिनेमा जगत में "मुस्तफ़ा ज़मानी" की ताज़ा उपस्थिति दर्शाती है।

इससे पहले, इराकी सीरियल "आमेरली" में उन्होंने धमाकेदार अंतर्राष्ट्रीय उपस्थिति दर्ज की थी।

"आमेरली" सीरियल इराक़ के अमेरली शहर की घटनाओं के इर्दगिर्द घूमती है जिसे जून 2014 में आतंकवादी संगठन दाइश या आईएसआईएस ने चारों ओर से घेर लिया था और इसके निवासियों को अकाल और युद्ध जैसे गंभीर ख़तरों का सामना था।

अहमद मसूद अहमद द्वारा निर्देशित, मुस्तफ़ा ज़मानी और नारिमान अल-सालेही अभिनीत यह सीरियल, उम्मीद से ज़्यादा सफल रही और अरब भाषी दर्शकों ने इस सीरियल में उनके एक्टिंग को बहुत पसंद किया और इसे अनुकूल रेटिंग दी।

आमेरली ने जो हक़ीक़त में पवित्र रमज़ान की एक स्पेशल सीरीज़ थी, इराक़ में ही गोल्डन क्रिसेंट अवार्ड जीता।

इस सीरियल के बाद, "मुस्तफ़ा ज़मानी" की लोकप्रियता न केवल इराक़ में बल्कि अरब भाषी देशों में भी बढ़ गई।

सीरियल "यूसुफ द प्रॉफ़ेट" में "मुस्तफा ज़मानी" का कैरेक्टर जिसे अरबी में डब किया गया था और अल-कौसर चैनल पर प्रसारित किया गया था, अरब भाषी लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हुआ था।

श्री ज़मानी की लोकप्रियता की वजह से यह उम्मीद की जा रही है कि अरब देशों के सिनेमा घरों और टेलीविजन में उनकी दमदार उपस्थिति जारी रहेगी।

 कीवर्ड्स: आमेरली सीरियल, प्रसिद्ध ईरानी कलाकार, मुस्तफा ज़मानी, ईरानी सिनेमा (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स