ईरानी बच्चों ने शतरंज के मुक़ाबलों मं झटके 6 रंगा रंग पदक
(last modified 2024-06-21T14:47:38+00:00 )
Jun २१, २०२४ २०:१७ Asia/Kolkata
  • ईरानी बच्चों ने शतरंज के मुक़ाबलों मं झटके 6 रंगा रंग पदक

पार्स टुडे- इस्लामिक रिपब्लिक आफ़ ईरान की अंडर 12 और अंडर 10 शतरंज टीम ने 10 जून 2024 को क़ज़ाक़िस्तान की राजधानी अलमाती में शुरू होने वाले शतरंज के मुक़ाबलों में हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता 20 जून को समाप्त हुई।

पार्स टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़ मुक़ाबले के आख़िरी दिन रामतीन काकावंद और असमा हसनपूर ने क्रमशः लड़कों की अंडर 12 कैटेगरी और लड़कियों की अंडर 10 कैटेगरी में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते।

ईरानी शतरंज खिलाड़ियों का कारवां कुल 6 मेडल जीतने में सफल रहा। रामतीन काकावंद ने स्टैंडर्ड और ब्लिट्ज़ में दो गोल्ड जीते। महसा अलवी ने रैपिड में गोल्ड मेडल, असमा हसन पूर ने ब्लिट्ज़ में सिल्वर आसना गुली ज़ादे ने स्टैंडर्ड में सिल्वर और मुहम्मद ताहा मलिक ज़ादे ने स्टैंडर्ड में ब्रोन्ज़ जीता।

कीवर्डज़ः ईरान में शतरंज, शतरंज का शौक़, ईरान में स्पोर्ट्स

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स