Jun ३०, २०२४ १८:२५ Asia/Kolkata
  • एशियाई टेनिस टूर्नामेंट में ईरानी महिला खिलाड़ियों ने मारी बाज़ी
    एशियाई टेनिस टूर्नामेंट में ईरानी महिला खिलाड़ियों ने मारी बाज़ी

पार्सटुडे- इस्लामी गणतंत्र ईरान की महिला खिलाड़ी हाना शाबानपुर ने 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में एशियाई कैटेगरी-1 टेनिस प्रतियोगिता का ख़िताब अपने नाम कर लिया।

14  वर्ष से कम आयु वर्ग में एशियाई कैटेगरी-1 की टेनिस प्रतियोगिता की मेज़बानी क़ज़ाक़िस्तान ने की थी।

पार्सटुडे के अनुसार, इस प्रतियोगिता के महिला वर्ग के फ़ाइनल में, ईरान की हाना शाबानपुर, तुर्कमेनिस्तान की अपनी प्रतिद्वंद्वी को 2-6 और 3-6 के सेट से मात देने में सफल रही और चैंपियनशिप का ख़िताब अपनी झोली में डाल लिया।

एक अन्य ईरानी महिला टेनिस खिलाड़ी आलीयन मोहम्मदियान फ़र्द ने क़ज़ाक़ टेनिस खिलाड़ी के खिलाफ 2-1 के सेट से जीत हासिल की और तीसरी पोज़ीशन हासिल करने में कामयाब रहीं।

लड़कों के वर्ग में, ईरान के रामतीन राफ़ेई ने एशियाई कैटेगरी- 1 टेनिस प्रतियोगिता का उपविजेता का ख़िताब जीता।

ईरान के अल्बुर्ज़ प्रांत में आयोजित विश्व टेनिस टूर प्रतियोगिता के पहले सप्ताह के आख़िरी दिन, ईरान की कीमिया साक़िब तेहरानी ने तुर्किए के टेनिस खिलाड़ी को 2-1 के स्कोर से हराकर चैंपियनशिप का ख़िताब जीत लिया।

 

 कीवर्ड्ज़: ईरान में महिला खेल, एशियाई कैटेगरी-1 टेनिस प्रतियोगिताएं, ईरान की महिला चैंपियन, ईरानी चैंपियन्स। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स