एशियाई कप के क्वालीफाइंग मैचों में ईरानी युवा बास्केटबॉल टीम चैंपियन
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i135706
पार्सटुडे- ईरान की अंडर-18 बास्केटबॉल टीम ने लेबनान के ख़िलाफ़ जीत हासिल कर एशियाई कप क्वालीफ़ायर का खिताब जीत लिया।
(last modified 2024-07-17T10:01:54+00:00 )
Jul १७, २०२४ १५:२९ Asia/Kolkata
  • एशियाई कप के क्वालीफाइंग मैचों में ईरानी युवा बास्केटबॉल टीम चैंपियन
    एशियाई कप के क्वालीफाइंग मैचों में ईरानी युवा बास्केटबॉल टीम चैंपियन

पार्सटुडे- ईरान की अंडर-18 बास्केटबॉल टीम ने लेबनान के ख़िलाफ़ जीत हासिल कर एशियाई कप क्वालीफ़ायर का खिताब जीत लिया।

ईरान की अंडर-18 बास्केटबॉल टीम ने एशियाई कप क्वालीफाइंग के फ़ाइनल में लेबनान के खिलाफ 69-54 से जीत दर्ज की।

मुहम्मद महदी हैदरी ने 24 प्वाइंट, 13 रिबाउंड, 5 पास गोल और 3 बार बॉल छीनकर मैच आफ़ द मैच का ख़िताब जीतने में कामयाबी हासिल की।

ईरान की नेश्नल टीम ने पहले इस टूर्नामेंट के फाइनल में भाग लेकर 2024 एशियाई कप में भाग लेने का कोटा हासिल किया था।

 

कीवर्ड्ज़: एशियाई कप क्वालीफ़ायर, एशियाई कप क्वालीफाइंग मैच में ईरानी अंडर-18 बास्केटबॉल टीम चैंपियन, बास्केटबॉल टूर्नामेंट में लेबनान पर ईरान की जीत। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।