पिज़िश्कियान से मुलाक़ात में मलेशिया के संसदसभापतिः इस्लामी जगत के लिए ईरान विश्वस्नीय सहारा  
(last modified Thu, 01 Aug 2024 09:58:20 GMT )
Aug ०१, २०२४ १५:२८ Asia/Kolkata
  • पिज़िश्कियान से मुलाक़ात में मलेशिया के संसदसभापतिः इस्लामी जगत के लिए ईरान विश्वस्नीय सहारा  

पार्सटुडे- मलेशिया के संसदसभापति ने ईरान के नये राष्ट्रपति से मुलाक़ात में क्षेत्र में शांति व सुरक्षा स्थापित कराने में ईरान की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल देते हुए कहा कि ईरान इस्लामी जगत का महत्वपूर्ण सहारा है।

मलेशिया के संसदसभापति दातू जौहरीन अब्दुल ईरानी राष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए तेहरान आये थे।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार मलेशिया के संसदसभापित दातू जौहरीन अब्दुल ने पिज़िश्कियान से भेंट में ईरान का राष्ट्रपति बनने पर उन्हें एक बार फ़िर मुबारकबाद दी और आशा जताई कि पिज़िश्कियान के दौर में भी क्षेत्र में शांति व सुरक्षा स्थापित कराने में ईरान की अधिक से अधिक रचनात्मक भूमिका के साक्षी होंगे।

 

मलेशिया के संसदसभापति ने इसी प्रकार ईरान और मलेशिया के संबंधों को धार्मिक और सांस्कृतिक समानताओं के आधार पर एतिहासिक बताया और दोनों देशों के संबंधों को विस्तृत और मज़बूत करने पर बल दिया।

 

जौहरीन अब्दुल ने कहा कि अगले साल मलेशिया आसेआन यूनियन का अध्यक्ष बन जायेगा और इस यूनियन के सदस्य देश इस्लामी गणतंत्र ईरान के साथ संबंधों के विस्तार के इच्छुक हैं और ईरान के साथ इस यूनियन के संबंधों में विस्तार इस महाद्वीप के समस्त राष्ट्रों के हित में होगा।

ईरान के राष्ट्रपति से मलेशिया के संसदसभापति के मुलाक़ात की तस्वीर

 

राष्ट्रपति मसऊद पिज़िश्कियान ने भी इस मुलाक़ात में ईरान और मलेशिया के संबंधों को मित्रतापूर्ण बताया और कहा कि हम नये दौर में और दोनों देशों के उच्चाधिकारियों व ज़िम्मेदारों के इरादे से इन संबंधों को मज़बूत और प्रभावी बनाने का इरादा रखते हैं और संबंधों के भविष्य का रोडमैप तैयार करके दोनों राष्ट्रों के हितों की दिशा में क़दम उठाना चाहते हैं।

 

इसी प्रकार राष्ट्रपति ने इस मुलाक़ात में क्वालालांपुर के साथ व्यापारिक, आर्थिक, राजनीतिक और विज्ञान व तकनीक सहित विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को मज़बूत बनाये जाने पर बल दिया। पिज़िश्कियान ने अपने वक्तव्य के एक अन्य भाग में ग़ज़ा की हृदयविदारक घटनाओं को ज़ायोनी सरकार द्वारा किये जा रहे नस्ली सफ़ाये का स्पष्ट उदाहरण बताया और फ़िलिस्तीन के मज़लूम लोगों के समर्थन में मलेशिया के ठोस व स्पष्ट दृष्टिकोण की सराहना के साथ इन अपराधों को रोकने के लिए इस्लामी राष्ट्रों के बीच अधिक एकता व एकजुटता की मांग की। mm

कीवर्ड्सः मसऊद पिज़िश्कियान कौन हैं? ईरान और मलेशिया, आसेआन यूनियन, जंगे ग़जा, इस्राईल के अपराध

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स