फ़र्ज़ी ख़बर फैलाने के पीछे कौन लोग हैं कि "ईरान अपने विरोधियों की टारगेट किलिंग की कोशिश" कर रहा है?
(last modified Sat, 14 Sep 2024 11:27:45 GMT )
Sep १४, २०२४ १६:५७ Asia/Kolkata
  • फ़र्ज़ी ख़बरों के पर्दे के पीछे
    फ़र्ज़ी ख़बरों के पर्दे के पीछे

पार्सटुडे- संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के प्रतिनिधि ने ईरान पर विदेशों में विरोधियों की हत्या की योजना बनाने के आरोपों के बारे में सवालों के जवाब दिए।

अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने एलान किया है कि: पाकिस्तानी नागरिक आसिफ़ रज़ा मर्चेंट को अमेरिकी धरती पर एक राजनेता या सरकारी अधिकारी की हत्या की योजना के तहत राष्ट्रीय सीमाओं से परे आतंकवादी कृत्य करने और पैसे के लिए हत्या करने का प्रयास करने का दोषी ठहराया गया था।

अमेरिकी अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने इस संदर्भ में बिना सबूत पेश किए और निराधार बुनियादों पर ईरान का नाम लेते हुए दावा किया: अमेरिकी न्यायमंत्रालय अमेरिका के सरकारी अधिकारियों को निशाना बनाने और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के ईरान के प्रयासों को बर्दाश्त नहीं करेगा।

पार्सटुडे के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के प्रतिनिधि ने एक बयान में एलान किया है कि: ये फ़र्ज़ी ख़बरें, ज़ायोनी शासन, अल्बानिया में स्थित एमकेओ आतंकवादी संगठन और अमेरिका सहित कुछ पश्चिमी ख़ुफ़िया सेवाओं द्वारा तैयार की गयीं और फैलाई जा रही है ताकि ज़ायोनी शासन के अपराधों पर पर्दा डाला जा सके।

संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के प्रतिनिधि और राजदूत ने ज़ोर देकर कहा: इस्लामी गणतंत्र ईरान के पास पश्चिम या किसी अन्य देश में आतंक फैलाने या अपहरण का कोई लक्ष्य और योजना नहीं है।

 

कीवर्ड्ज़: विदेश में विरोधियों की हत्या करने के ईरान के प्रयास के बारे में समाचार, आसिफ रज़ा मर्चेंट, ईरान पर आरोप लगाना, एमकेओ, ज़ायोनी शासन (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स