ईरानी सेना, दुनिया का सबसे शक्तिशाली एंटी टेरिरिस्ट संगठन है
पार्सटुडे - ईरानी सेना के डिप्टी कोआरडिनेटर ने इस्लामी गणतंत्र ईरान की सशस्त्र सेना को दुनिया के सबसे बड़े और सबसे शक्तिशाली, आतंकवाद विरोधी संगठन के तौर पर बताया है।
इस्लामी गणतंत्र ईरान की सेना के डिप्टी कोआरडीनेटर एडमिरल हबीबुल्लाह सय्यारी ने "वैश्विक शांति और सुरक्षा शिखर सम्मेलन" शीर्षक के तहत बीजिंग के जियांगशान सुरक्षा शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन की यात्रा की पर हैं जो समानता, स्वतंत्रता, व्यापकता और पारस्परिक शिक्षा के नज़रिए की रक्षा करता है।
पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार, एडमिरल सय्यारी ने इस बैठक में कहा: आज, इस्लामी गणतंत्र ईरान के सशस्त्र बल, ज़मीन पर, हवा में, समुद्र में, सतह के नीचे और अंतरिक्ष में। दुनिया के सभी अच्छा चाहने वालों के लिए सुरक्षा की गुणवत्ता और मात्रा में सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं।
ज़ायोनी शासन के अपराधों का ज़िक्र करते हुए, ईरानी सेना के उप कोआरडीनेटर ने कहा: ग़ज़ा संकट और ज़ायोनी शासन का नरसंहार इस शासन द्वारा अंतरराष्ट्रीय क़ानून के सिद्धांतों और नियमों की ख़िलाफ़वर्ज़ी है जो सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमले और तेहरान में शहीद इस्माईल हनिया की हत्या से जारी है और ज़ायोनी शासन को अमेरिका का असीमित ख़ुफ़िया-सैन्य समर्थन और क्षेत्र में अभियान और इस्लामी गणतंत्र ईरान के ख़िलाफ़ इस शासन की लगातार धमकियां, किस बात का संकेत हैं? उनका कहन था कि अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था में अराजकता की भयावह स्थिति, जो निश्चित रूप से अमेरिका के पतन और ज़ायोनी शासन के पतन के साथ होगी।
एडमिरल सय्यारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रणाली की अराजक संरचना, विदेशी शक्तियों का हस्तक्षेप और पश्चिम एशिया की सुरक्षा विफलताएं, तीन कारकों की वजह से ईरान को सापेक्ष सुरक्षा बढ़ाने के लिए आवश्यक रक्षा क्षमताओं को हासिल करने में मदद मिलती है।
उन्होंने कहा: आज, ईरान की सशस्त्र सेनाएं, दुनिया में सबसे शक्तिशाली और सबसे बड़ा आतंकवाद विरोधी संगठन माना जाता है और यह क्षेत्रीय स्तर पर किसी भी मनमानी, अनुशासनहीनता और अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों का पालन न करने वाले लोगों से गंभीरता से निपटेगा और तथाकथित वैश्विक आधिपत्य ने कई बार इसका स्वाद चखा भी है।
ईरान की सेना के डिप्टी कोआरडीनेटर ने कहा: इस्लामी गणतंत्र ईरान सभी को शांति, समानता और स्वतंत्रता के बैनर तले एकजुट होने और सुरक्षा के तौर तरीक़े सीखने के लिए समावेशी अवसर पैदा करने और रक्तपिपासु व पाश्विक महाशक्तियों के खिलाफ खड़े होकर उन्हें रोकने के लिए वैश्विक सुरक्षा पहल, वैश्विक विकास पहल और वैश्विक सभ्यता पहल सहित चीन के राष्ट्रपति जैसे वैश्विक शांतिदूतों द्वारा प्रस्तावित पहलों के अनुसार अपने लक्ष्यों तक पहुंचने और मानवता को ख़ुशियों का उपहार देने के लिए आमंत्रित करता है।
कीवर्ड्ज़: एडमिरल सय्यारी, इस्लामी गणतंत्र ईरान की सेना, ग़ज़ा में ज़ायोनी शासन के अपराध, सीरिया में इस्लामी गणतंत्र ईरान के वाणिज्य दूतावास पर ज़ायोनी शासन का हमला (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए