इसराइल पर ईरान के मिसाइलों की बारिश के बाद, कई देशों में जश्न
(last modified Wed, 02 Oct 2024 09:55:16 GMT )
Oct ०२, २०२४ १५:२५ Asia/Kolkata
  • इसराइल पर ईरान के मिसाइलों की बारिश के बाद, कई देशों में जश्न

इसराइल के अपराधों के जवाब में ईरान के मिसाइल हलमों पर विभिन्न देशों में लोगों में जोश और ख़ुशी की लहर दौड़ गई।

इस्लामी गणतंत्र ईरान ने अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता के उल्लंघन पर कुछ समय तक संयम बरतने के बाद, मंगलवार की रात इसराइल के सैन्य और सुरक्षा ठिकानों को मिसाइलों से निशाना बनाया। ईरान के इस ऑप्रेशन के बाद, कई देशों में लोगों ने जश्न मनाया।

ईरान के हमले के बाद, लेबनान के कई शहरों में लोग सड़कों पर निकल आए और उन्होंने ख़ुशी मनाई।

इसराइल के अपराधों से पीड़ित ग़ज़ा पट्टी, ख़ान यूनिस और जेनिन में फ़िलिस्तीनियों ने राहत की सांस ली और जश्न मनाया। लोगों ने जब आसमान में ईरान के मिसाइलों को लक्ष्यों की ओर जाते हुए देखा, तो शुक्र का सजदा किया और आईआरजीसी के लिए दुआ की।

इस दौरान, सोशल मीडिया पर फ़िलिस्तीनी बच्चों की कई वीडियो फ़ुटेज वायरल हुईं, जिसमें सड़कों पर उन्हें ख़ुशियां मनाते हुए दिखाया गया था।

जैसे ही ईरान का मिसाइल हमला शुरू हुआ, तुर्की में एक लाइव टीवी प्रोग्राम के दौरान एंकर और विशेषज्ञों ने मिठाई बांटकर ख़ुशी का इज़हार किया।

इराक़ में बग़दाद और करबला समेत कई शहरों में लोग सड़कों पर निकल आए और ख़ुशी मनाने लगे।

सीरिया की राजधानी दमिश्क़ में लोगों ने सड़कों पर निकलकर ईरान के इस हमले के समर्थन में नारे लगाए।

सोशल मीडिया पर जारी होने वाले वीडियोज़ में जॉर्डन के लोगों को इसराइल के ख़िलाफ़ ईरान के हमले पर नाचते और गाते हुए देखा जा सकता है।

पाकिस्तान के लोगों ने भी इसराइल के सैन्य और सुरक्षा ठिकानों पर ईरान के मिसाइल हमलों का स्वागत किया और जश्न मनाया।

यमन में भी लोगों को ख़ुशियां मनाते हुए और मिठाई बांटते हुए देखा गया। msm