संयुक्त अरब इमारात में होने वाले टेनिस के अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले में 14 साल के ईरानी खिलाड़ी ने उप चैंपियन का ख़िताब जीत लिया
(last modified 2024-10-17T13:14:57+00:00 )
Oct १७, २०२४ १८:४४ Asia/Kolkata
  • संयुक्त अरब इमारात में होने वाले टेनिस के अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले में 14 साल के ईरानी खिलाड़ी ने उप चैंपियन का ख़िताब जीत लिया

पार्सटुडेः ईरान की राष्ट्रीय टीम" मिल्ली पूश" के एक ख़िलाड़ी ने अरब इमारात में होने वाले टेनिस के अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले में उपचैंपियन का ख़िताब जीत लिया।

संयुक्त अरब इमारात में 17 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों का टेनिस मुक़ाबला हुआ जिसमें विभिन्न देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार 14 साल के टेनिस के ईरानी खिलाड़ी बिनयामिन फ़रजी ने उपचैंपियन के ख़िताब को जीत लिया।

 

फ़रजी ने इससे पहले दुनिया की रेकिंग में पहले नंबर के व्यक्ति और चीनी खिलाड़ी वांग को हरा दिया था। MM

 

कीवर्ड्सः संयुक्त अरब इमारात में टेनिस का मुक़ाबला, बिनयामिन फ़रजी, ईरान में खेल, ईरानी खिलाड़ी

 

टैग्स