नई ईरानी कैंसर रोधी दवाः जीवन काल में वृद्धि, बाल नहीं झड़ेंगे और वज़न कम नहीं होगा
(last modified 2024-10-18T10:40:40+00:00 )
Oct १८, २०२४ १६:१० Asia/Kolkata
  • नई ईरानी कैंसर रोधी दवाः जीवन काल में वृद्धि, बाल नहीं झड़ेंगे और वज़न कम नहीं होगा

ईरान की एक नॉलेज बेस्ड कंपनी ने कैंसर के इलाज की दवा बनाई है, जो कैंसर के रोगी की उम्र में भी वृद्धि करेगी।

कंपनी के व्यवसाय विकास प्रबंधक अली अग़ाजानी का कहना है कि इस साल हमने एंटीबॉडी दवाओं की एक बहुत ही नई पीढ़ी का उत्पादन किया है, अब तक जिस पर एक इंग्लिश कंपनी का एकाधिकार था। इस ईरानी नॉलेज बेस्ड कंपनी ने कॉन्जुगेट्स ड्रग एंटीबॉडी तकनीक के ज़रिए कैंसर रोधी दवाओं का उत्पादन किया है।

यह तकनीक लक्षित तरीक़े से कैंसर ग्रस्त सेल्स तक दवा पहुंचाती है, और डॉक्टर को एक ही दवा के रूप में इम्यूनोथेरेपी और कीमोथेरेपी का संयोजन प्रदान करती है।

आग़ाजानी ने बताया कि इस दवा को टेड्रोक्स कहा जाता है, जो स्तन कैंसर और कुछ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर के लिए उपयुक्त है। यह दवा कैंसर रोगियों के जीवन काल को भी बढ़ा सकती है और लक्षित उपचार के कारण इसकी कम ख़ुराक शरीर में इंजेक्ट की जाती है। इसके उपचार से मरीज़ को कैंसर की दवाओं के सामान्य दुष्प्रभाव जैसे कि बाल झड़ना या वज़न कम होने से पभावित नहीं होना पड़ता है।

उन्होंने आगे कहा कि यह दवा कैंसर की वापसी को महत्वपूर्ण रूप से रोकती है। हम वर्तमान में इस दवा के बड़े पैमाने पर उत्पादन चरण में हैं और इसकी क़ीमत इसके विदेशी ब्रांड की क़ीमत से 10 फ़ीसद कम है। msm

टैग्स