ईरान के विदेशमंत्री: ब्रिटेन में ईरानी शहरियों की गिरफ्तारी का संदिग्ध वक़्त "पर्दे के पीछे गेम" का इशारा है
(last modified Fri, 09 May 2025 05:36:23 GMT )
May ०९, २०२५ ११:०६ Asia/Kolkata
  • ईरान के विदेशमंत्री सैयद अब्बास इराक़ची
    ईरान के विदेशमंत्री सैयद अब्बास इराक़ची

पार्सटुडे - ईरान के विदेशमंत्री ने ब्रिटेन में हिरासत में लिए गए ईरानी नागरिकों के बारे में बयान को खारिज करते हुए कहा: वर्तमान समय का चयन और ब्रिटिश पक्ष की ओर से कोई सक्रियता न होना, यह ज़ाहिर करता है कि पर्दे के पीछे कुछ मुद्दे चल रहे हैं।

ब्रिटिश पुलिस ने रविवार, 4 मई को घोषणा की कि उन्होंने "आतंकवादी हमला करने की साज़िश" और "राष्ट्रीय सुरक्षा के विरुद्ध अपराध करने" के आरोप में सात ईरानियों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पार्सटुडे के अनुसार, ईरान के विदेशमंत्री सैयद अब्बास इराक़ची ने इंग्लैंड में कई ईरानी नागरिकों की गिरफ्तारी और उनके बारे में कुछ ब्रिटिश मीडिया आउटलेट्स में प्रकाशित मुद्दों के जवाब में, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म "एक्स" पर लिखा: ईरान बिना किसी संदेह के स्पष्ट रूप से किसी भी आतंकवादी हमले को अंजाम देने या राष्ट्रीय सुरक्षा के ख़िलाफ अपराध करने की साज़िश सहित किसी भी कार्रवाई में शामिल होने से इनकार करता है।

वरिष्ठ ईरानी राजनयिक ने कहा: ईरान ने ब्रिटेन से आरोपों की जांच करने को कहा है। विदेशमंत्री ने कहा, इतिहास ज़ाहिर करता है कि ऐसे तीसरे पक्ष हैं जो कूटनीति को उसके मार्ग से भटकाने के लिए कोई भी हताशापूर्ण कदम उठा सकते हैं तथा झूठे दावे करके तनाव बढ़ा सकते हैं।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि ईरान वास्तव में क्या हुआ, दुनिया के सामने यह लाने को तैयार है।

बुधवार को ईरान की राजनयिक सेवा के प्रमुख ने ब्रिटिश सुरक्षा सेवाओं द्वारा कई ईरानी नागरिकों की गिरफ्तारी के बाद चिंता व्यक्त की और इस देश से ईरानी नागरिकों के अधिकारों का सम्मान करने और उन्हें निष्पक्ष सुनवाई प्रदान करने का आह्वान किया। (AK)

 

कीवर्ड्ज़: ईरान, ईरान राजनीति, विदेशमंत्री, सैयद अब्बास इराक़ची

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।