जनरल मूसवी ने पाकिस्तान सरकार और जनता के ईरान के प्रति साहसिक रुख और समर्थन की सराहना की
-
ईरान के सशस्त्र बलों के प्रमुख जनरल सैयद अब्दुल रहीम मूसवी
ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ़ जनरल सैयद अब्दुर्रहीम मूसवी ने पाकिस्तान की सरकार और जनता के साहसिक रुख और ईरान के समर्थन की सराहना की।
पार्स टुडे - ईरान के सशस्त्र बलों के प्रमुख ने पाकिस्तान की सरकार और जनता के साहसिक रुख और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया
पार्स टुडे: ईरान के सशस्त्र बलों के प्रमुख जनरल सैयद अब्दुल रहीम मूसवी ने ज़ायोनी शासन और अमेरिका के आतंकवादी हमलों के खिलाफ़ पाकिस्तान की सरकार और जनता के साहसिक समर्थन की सराहना की।
रिपोर्ट के अनुसार जनरल मूसवी ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनिर के साथ टेलीफ़ोनी वार्ता में पाकिस्तान की सरकार और जनता द्वारा ईरान को दिए गए समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस समर्थन को दोनों देशों के बीच मज़बूत सामरिक संबंधों का प्रमाण बताया।
सेना प्रमुख मूसवी ने ज़ायोनी शासन और अमेरिका द्वारा ईरान के विरुद्ध थोपे गए 12 दिवसीय युद्ध का उल्लेख करते हुए कहा: इस आक्रामक युद्ध में अमेरिका ने ज़ायोनी शासन को हर संभव सहायता प्रदान की। हमले में सीधी भागीदारी के अलावा उसने ईरान के मिसाइल और ड्रोन हमलों के मुकाबले में ज़ायोनी शासन की रक्षा के लिए अपने सभी संसाधनों का उपयोग किया। अमेरिका के अतिरिक्त, कई अन्य पश्चिमी देशों ने भी दुश्मन को मौखिक और व्यावहारिक समर्थन दिया।"
13 जून का आतंकी हमला
ज़ायोनी शासन ने 13 जून की सुबह अंतरराष्ट्रीय कानून और ईरान की संप्रभुता का खुला उल्लंघन करते हुए तेहरान सहित विभिन्न शहरों और ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर सैन्य हमला किया। इस आतंकी कार्रवाई में कई वैज्ञानिक, सैन्यकर्मी और निर्दोष नागरिक शहीद हुए।
अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप
22 जून की सुबह, अमेरिका ने फोर्दू, नतंज़ और इस्फ़हान स्थित परमाणु स्थलों पर सीधे हमला करके ज़ायोनी शासन के युद्ध में औपचारिक रूप से भाग लिया। यह हमला अंतरराष्ट्रीय कानून का एक और गंभीर उल्लंघन था। MM