असद के भविष्य का फ़ैसला सीरियाई जनता करेगी
(last modified Sat, 13 Feb 2016 15:20:34 GMT )
Feb १३, २०१६ २०:५० Asia/Kolkata
  • असद के भविष्य का फ़ैसला सीरियाई जनता करेगी

ईरान के विदेश मंत्री ने कहा है कि सीरिया की सरकार के बारे में फ़ैसला करने का हक़ केवल इस देश की जनता को है।

मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने शनिवार को म्यूनिख़ से तेहरान रवाना होने से पूर्व पत्रकारों से बात करते हुए सीरिया की सरकार के बारे में अमरीकी विदेश मंत्री जाॅन केरी के बयान के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद के भविष्य के बारे में फ़ैसला करने का अधिकार केवल सीरिया की जनता को है। उन्होंने इस बात पर बल देते हुए कि बश्शार असद के साथ राजनैतिक समाधान संभव है, कहा कि कोई भी देश इस बारे में अपनी राय नहीं थोप सकता और केवल सीरिया जनता ही इस संबंध में अपनी राय व्यक्त कर सकती है।

ईरान के विदेश मंत्री म्यूनिख़ में गुरुवार को सीरिया के संबंध में आयोजित होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए जर्मनी गए थे जिसमें सीरिया में एक सप्ताह में संघर्ष विराम लागू करने पर सहमति बनी है। उन्होंने इसी प्रकार 52वीं म्यूनिख़ सुरक्षा काॅन्फ़्रेंस में भी भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने संसार के अनेक देशों के नेताओं से मुलाक़ात और वार्ता की। (HN)

टैग्स