Aug २६, २०१६ १५:४८ Asia/Kolkata
  • ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासेमी
    ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासेमी

ईरान ने कहा है कि सीरिया में विदेश समर्थित तकफ़ीरी आतंकियों के ख़िलाफ़ किसी भी प्रकार की सैन्य कार्यवाही के लिए दमिश्क़ सरकार से समन्वय ज़रूरी है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासेमी ने गुरुवार को कहा, “इस्लामी गणतंत्र बारंबार यह एलान कर चुका है कि सीरिया की भूमि पर आतंकवादी गुटों के ख़िलाफ़ लड़ाई के लिए सीरिया की केन्द्रीय सरकार का समन्वय ज़रूरी है और अंतर्राष्ट्रीय क़ानून के मूल सिद्धांत के अनुसार, सीरिया की संप्रभुता व क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान ज़रूरी है।”

उन्होंने कहा, “हम हमेशा यह बात कहते आए हैं कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई एक अंतर्राष्ट्रीय दायित्व है और क्षेत्रीय देशों के लिए ज़रूरी है कि आपसी सहयोग से इस अशुभ घटना से निपटें।”

ईरानी विदेश मंत्रालय का यह बयान ऐसे समय आया है कि तुर्की ने सीरिया के उत्तरी सीमावर्ती शहर जराबलस में सैनिक और टैंक तैनात किए हैं। जराबलस राजधानी दमिश्क़ से 398 किलोमीटर पूर्वोत्तर में हलब प्रांत में स्थित है। (MAQ/N)

 

टैग्स