तेहरान में आयतुल्लाह हाशेमी की शोक सभा
(last modified Wed, 11 Jan 2017 11:45:34 GMT )
Jan ११, २०१७ १७:१५ Asia/Kolkata
  • तेहरान में आयतुल्लाह हाशेमी की शोक सभा

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने इमाम ख़ुमैनी इमाम बाड़े में एक्सपीडीएंसी काउंसिल के प्रमुख आयतुल्लाह हाशेमी रफ़संजानी के स्वर्गवास के अवसर पर आयोजित होने वाली शोकसभा में भाग लिया।

तेहरान में इमाम ख़ुमैनी इमाम बाड़े में वरिष्ठ नेता की ओर से आयोजित शोक सभा में ईरान की तीनों पालिकाओं के प्रमुखों के साथ देश के विभिन्न सिविल और सैन्य अधिकारियों तथा विभिन्न वर्गों के लोगों की एक बड़ी संख्या ने भाग लिया।

इस शोक सभा में विदेशी नेताओं ने भी भाग लिया जिनमें अफ़ग़ानिस्तान के चीफ़ एग्ज़ीक्यूटिव अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह, इराक़ी विदेशमंत्री इब्राहीम जाफ़री सहित वरिष्ठ इराक़ी और फ़िलिस्तीनी नेता भी शामिल हुए। शोक सभा पवित्र क़ुरआन की तिलावत से आरंभ हुई जिसके बाद वक्ताओं ने भाषण दिये।

शोक सभा को संबोधित करते हुए तेहरान की नमाज़े जुमा के अस्थाई इमाम आयतुल्लाह मुवह्हेदी किरमानी ने ईश्वर पर ईमान और सत्य के मार्ग पर डटे रहने को एक्सपीडीएंसी काउंसिल के प्रमुख आयतुल्लाह हाशेमी रफ़संजानी की मुख्य विशेषता बताया। आयतुल्लाह मुवह्हेदी किरमानी ने कहा कि ईरानी राष्ट्र, हाशमी रफ़ंजानी की सेवाओं को कभी भूल नहीं पाएगा जैसे पहलवी शासन और साम्राज्य के मोर्चे से संघर्ष, इसी प्रकार पवित्र प्रतिरक्षा काल का संघर्ष, संसद, राष्ट्रपति काल और  एक्सपीडीएंसी काउंसिल के अध्यक्ष होने के विभिन्न कालों में उनकी सेवाएं और ज़िम्मेदारियां आदि ।

ज्ञात रहे कि आयतुल्लाह अली अकबर हाशेमी रफ़संजानी का रविवार की शाम दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। (AK)