साम्राज्यवादी मोर्चे से मुकाबला सबका दायित्व हैः वरिष्ठ नेता
ईरान की इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने बल देकर कहा कि हममें से हर एक को सही इस्लामी ज्ञान और सीधे ईश्वरीय रास्ते का आदर्श होना चाहिये।
ईरान की इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता कहा है कि साम्राज्यवादी मोर्चे से मुकाबला सबका दायित्व है।
वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामनेई ने यूरोप में इस्लामी छात्र संघों के नाम अपने संदेश में बल देकर कहा है कि कुफ्र और साम्राज्यवादी मोर्चे से मुकाबला सबकी ज़िम्मेदारी है।
वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार को इस संदेश में स्पष्ट किया कि प्रिय सज्जनो आपसे शैक्षिक, धार्मिक और नैतिक निर्माण से अधिक अपेक्षा है और वह अपेक्षा यह है कि अपने आस- पास के वातावरण को प्रभावित करें और अपनी कथनी और करनी से ईश्वर के मार्ग में चलने वालों पर प्रभाव डालें।
इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने इस ओर संकेत के साथ कि जवानी और छात्र होना उस शक्तिशाली ऊर्जा की भांति है जो इंसान को उच्च आकांक्षाओं तक पहुंचने में सहायता करती है, स्पष्ट किया कि आपको यह दो चीज़ें प्राप्त हैं और इसके अलावा आपको इस्लामी संघ में उपस्थिति का लाभ भी प्राप्त है।
ईरान की इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने बल देकर कहा कि हममें से हर एक को सही इस्लामी ज्ञान और सीधे ईश्वरीय रास्ते का आदर्श होना चाहिये। MM