सभी को चुनाव परिणाम स्वीकार करना चाहिएः लारीजानी
(last modified Fri, 19 May 2017 18:57:42 GMT )
May २०, २०१७ ००:२७ Asia/Kolkata
  • सभी को चुनाव परिणाम स्वीकार करना चाहिएः लारीजानी

ईरान के संसद सभापति ने देश में राष्ट्रपति चुनाव और नगर व ग्राम परिषद के चुनाव के आयोजन की ओर संकेत करते हुए कहा कि जब चुनाव इतनी निगरानी और निरिक्षण के साथ आयोजित हो तो सभी को उसके परिणाम स्वीकार कर लेने चाहिए।

संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी ने शुक्रवार को केन्द्रीय चुनाव आयोग का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ईरान में चुनाव प्रक्रिया, स्पष्ट और पारदर्शी है।

उन्होंने यह बयान करते हुए कि ईरान में रष्ट्रपति चुनाव और नगर व ग्राम परिषद के चुनाव के प्रत्याशियों में काफ़ी राजनैतिक सूझबूझ पायी जाती है, कहा कि जनता में भी अच्छी राजनैतिक सूझबूझ और पहचान पायी जाती है।

संसद सभापति ने बल दिया कि मुझे नहीं लगता कि देश के राष्ट्रपति चुनाव को स्वीकार करने में किसी को शंका होगी।

डाक्टर अली लारीजानी ने इसी प्रकार देश में चुनाव प्रक्रिया के आयोजन की ओर संकेत करते हुए कहा कि चुनाव आयोजन की प्रक्रिया भी अच्छी रही है।

ज्ञात रहे कि ईरान में राष्ट्रपति और नगर व ग्राम परिषद के चुनाव के मतदान की अवधि बढ़ा दी गयी और समाचार लिए जाने तक पोलिंग बूथों पर लंबी लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं। (AK)

टैग्स