ईरानी नौका सूमालिया के तट के क़रीब से लापता
May २४, २०१७ १२:३८ Asia/Kolkata
सूमालिया के अधिकारियों ने बताया है कि इस देश के तट के क़रीब ईरानी मछुआरों की नौका संभावित रूप से हाईजैक कर ली गई है।
सूमालिया के पान्टलैंड इलाक़े के क़रीब से जो स्वायत्त क्षेत्र माना जाता है ईरानी मछुआरों की नौका को अपचालित कर लिया। हाबू शहर के मेयर अली शरा ने रोयटर्ज़ को बताया कि मंगलवार को सूमालिया क समुद्री डाकुओं के एक गुट ने ईरान की नौका को हाईजैक कर लिया। अभी यह नहीं पता चला है कि नौका पर कोई सवार था या नहीं।
स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि समुद्री डाकुओं ने संभावित रूप से यह नौका बड़े जहाज़ों पर हमले के लिए प्रयोग करने के लिए चुराई है।
टैग्स