परमाणु गतिविधियां जेसीपीओए के दायरे में जारी हैः ईरान
(last modified Sat, 03 Jun 2017 05:01:39 GMT )
Jun ०३, २०१७ १०:३१ Asia/Kolkata
  • परमाणु गतिविधियां जेसीपीओए के दायरे में जारी हैः ईरान

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए में ईरान के स्थाई प्रतिनिधि रज़ा नजफ़ी ने कहा है कि एजेन्सी के महानिदेशक यूकिया अमानो की नई रिपोर्ट ने एक बार फिर पुष्टि की है कि ईरान की समस्त परमाणु गतिविधियां जेसीपीओए के दायरे में जारी है।

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए में ईरान के स्थाई प्रतिनिधि रज़ा नजफ़ी ने शुक्रवार की रात इस बात की ओर संकेत करते हुए कि आईएईए की नई रिपोर्ट की विषय वस्तु, पहले वाली रिपोर्टों की भांति है कहा कि मार्च की रिपोर्ट में केवल तकनीकी परिवर्तनों को बढ़ाया गया है।

श्री रज़ा नजफ़ी ने कहा कि आईएईए की नई रिपोर्ट में शोध और यूरेनियम संवर्धन की गतिविधियों, रोटर के उत्पादन और सेन्ट्रीफ़्यूज की गतिविधियों को जेसीपीओए की परिधि में जारी रहने की ओर संकेत किया गया है।

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए में ईरान के स्थाई प्रतिनिधि रज़ा नजफ़ी ने कहा कि आईएईए की नई रिपोर्ट में इस बिन्दु पर भी बल दिया गया है कि जेसीपीओए के क्रियान्वयन के समय से एजेन्सी ने ईरान द्वारा परमाणु समझौते के क्रियान्वयन पर नज़र रखी है।

ज्ञात रहे कि परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी ने एक बार फिर इस बात की पुष्टि की है कि ईरान की परमाणु गतिविधियां जेसीपीओईए के अनुसार हैं।

आईएईए ने शुक्रवार को निदेशक मंडल को अपनी रिपोर्ट में एक बार फिर पुष्टि की है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की परमाणु गतिविधियां ,गुट पांच धन एक के साथ हुई सहमति के दायरे में हैं। 

इस रिपोर्ट में बल दिया गया है कि 27 मई तक ईरान की कम संवर्धित यूरेनियम 79 दशमलव 8 किलो है जो परमाणु समझौते में तय हुई मात्रा 202 दशमलव 8 किलो से बहुत कम है और यह संवर्धित यूरेनियम 3 दशमलव 67 प्रतिशत से ऊपर नहीं है कि जिस पर परमाणु समझौते में सहमति हुई थी। (AK)

टैग्स