आतंकवाद से मिलकर मुकाबला करना चाहियेः अफगान राष्ट्रपति
(last modified Fri, 09 Jun 2017 03:43:15 GMT )
Jun ०९, २०१७ ०९:१३ Asia/Kolkata
  • आतंकवाद से मिलकर मुकाबला करना चाहियेः अफगान राष्ट्रपति

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने ईरान की इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता, सरकार और ईरानी जनता से सहानुभूति जताई।

ईरान के विदेशमंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति से भेंटवार्ता की। इस भेंटवार्ता में दोनों पक्षों ने परस्पर रुचि के विषयों के बारे में विचारों का आदान- प्रदान किया।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ ग़नी ने इस भेंटवार्ता में जो गुरूवार को कज़्ज़ाकिस्तान में हुई, बुधवार को होने वाली आतंकवादी हमले की भर्त्सना की और ईरान की इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता, सरकार और ईरानी जनता से सहानुभूति जताई।

अशरफ गनी ने कहा कि आतंकवादियों ने ईरानी जनता के लिए दो महत्वपूर्ण केन्द्रों को निशाना बनाया। साथ ही उन्होंने कहा कि विश्व के देशों को चाहिये कि वे आतंकवाद से मुकाबले में एक दूसरे से सहयोग करें।

ईरान के विदेशमंत्री ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति से भेंटवार्ता में इसी प्रकार क्षेत्रीय अरब देशों के मध्य हालिया मतभेंदों के बारे में विचार विमर्श किया और बल देकर कहा कि इन देशों को चाहिये कि वार्ता द्वारा समस्याओं का समाधान करें।

इसी प्रकार विदेशमंत्री ने कज़्ज़ाकिस्तान में इस देश के अपने समकक्ष ग़ैरत अब्दुर्रहमानोफ़ से क्षेत्रीय व द्वपक्षीय समस्याओं के बारे में विचारों -का आदान प्रदान किया।

विदेशमंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ ने इसी प्रकार कज़्ज़ाकिस्तान के आस्ताना नगर में अपने चीनी समकक्ष वांग यी से भी भेंटवार्ता की। इस भेंटवार्ता में चीनी विदेशमंत्री ने बुधवार को तेहरान में होने वाले आतंकवादी हमलों की भर्त्सना की और ईरानी सरकार और जनता से सहानुभूति जताई।

चीन के विदेशमंत्री ने इस भेंटवार्ता में एक बार फिर शंघाई संगठन में ईरान की सदस्यता के समर्थन पर बल दिया। ईरान के विदेशमंत्री शंघाई के सदस्य देशों की बैठक में भाग लेने के लिए कज़्ज़ाकिस्तान के आस्ताना नगर की यात्रा पर गये हैं। आशा है कि इस बैठक में ईरान की सदस्यता के विषय को भी पेश किया जायेगा। MM

 

टैग्स