Jun २६, २०१७ १४:५५ Asia/Kolkata

इस्लामी जगत यमन, बहरैन और कश्मीर की जनता का समर्थन करे, वरिष्ठ नेता

इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता ने ईद की नमाज़ के विशेष भाषण में इस्लामी जगत के मुद्दों को बयान करते हुए कहा कि इस्लामी जगत में बुद्धिजीवियों व धर्मगुरुओं को चाहिए कि ईरान की तरह दुश्मनों व विरोधियों के संबंध में अपना दृष्टिकोण बयान करें चाहे दृष्टिकोण को बयान करने से उद्दंडी व अत्याचारी शासन नाराज़ ही क्यों न हो।

वरिष्ठ नेता ने सोमवार को ईदुल फ़ित्र की बधाई के साथ बल दिया कि इस्लामी जगत ने बहुत ज़्यादा ज़ख़्म खाए हैं, बहरैन, यमन और इस्लामी देशों की अन्य मुश्किलें इस्लामी जगत पर गहरे घाव हैं। वरिष्ठ नेता ने कहा कि इस्लामी जगत यमनी जनता का खुलकर समर्थन करे, पवित्र रमज़ान में इन लोगों पर हमला करने वाले अत्याचारियों से विरक्तता का एलान करे और यमनी जनता के साथ साथ बहरैन और कश्मीर की जनता का भी समर्थन करे।

पिछले कई साल से इस्लामी जगत को संकट का सामना है। हालांकि इस्लामी जागरुकता आरंभ में एक सुव्यवस्थित जनक्रान्ति थी लेकिन एक नेतृत्व व इस्लामी देशों में जनक्रान्तियों के प्रति स्पष्ट दृष्टिकोण के अभाव के कारण यह क्रान्ति अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। दुश्मनों ने इस्लामी देशों व मुसलमान राष्ट्रों के बीच समन्वय के अभाव का फ़ायदा उठाते हुए इस्लामी जगत के सामने संकट खड़े कर दिए। बहरैन की जनता ने फ़रवरी 2011 से शांतिपूर्ण क्रान्ति शुरु की और यह क्रान्ति हालांकि अभी भी जारी है लेकिन बहरैनी जनता की मांगों के संबंध में इस्लामी जगत की उदासीनता के कारण आले ख़लीफ़ा बड़े दुस्साहस से बहरैनी जनता का दमन और बहरैनी धर्मगुरुओं का अपमान कर रहा है।

यमन के हालात तो बहरैन से भी ज़्यादा बुरे हैं। यमन की बेगुनाह जनता पवित्र रमज़ान में भी सऊदी अतिक्रमणकारियों के हमलों के निशाने पर रही। यमन की हवाई व समुद्री नाकाबंदी के साथ साथ इस देश की जनता के हर दिन जनसंहार को देखकर लगता है कि यमन, युद्ध अपराध सहित मानवता के विरुद्ध नाना प्रकार के अपराध की प्रदर्शनी बन गया है।

यूनिसेफ़ के अनुसार, हर दिन यमन में 5000 हैज़े के केस सामने आ रहे हैं। इस समय यमन में इस रोग से ग्रस्त लोगों की संख्या 2 लाख से ज़्यादा हो चुकी है। यमन में जानलेवा बीमारी का फैलना अतिक्रमणकारी सऊदी अरब के युद्धोन्माद का सीधा नतीजा है। ऐसे हालात में इस्लामी जगत से अपेक्षा है कि वह यमन की पीड़ित जनता के समर्थन में सामने आएगा और सऊदी व अमरीकी अत्याचारियों से विरक्तता का एलान करेगा। (MAQ/T)

 

टैग्स