Jun २६, २०१७ १७:२९ Asia/Kolkata
  • ईद के ख़ुत्बों के दौरान वरिष्ठ नेता के हाथ में कौन सा हथियार था? + फ़ोटो

सोमवार को ईरान की राजधानी तेहरान में ईदुल फ़ित्र की नमाज़ इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता की इमामत में इमाम ख़ुमैनी ईदगाह में अदा की गई। परंपरा है कि ईद का ख़ुत्बा देने वाला व्यक्ति अपने हाथ में कोई हथियार रखता है।

आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने अपने हाथ में जो हथियार रखा था वह ड्रेगनोव एसवीडी या दूरबीन युक्त स्नाइपर राइफ़ल थी। यह एक अर्ध स्वचलित (सेमी आॅटोमेटिक) राइफ़ल है जिस पर दूरबीन लगी होती है।

इसे सबसे पहले पूर्व सोवियत संघ में 1963 में तैयार किया गया था। ड्रेगनोव एसवीडी में 7.62 x 54 एमएम की गोलियां इस्तेमाल होती हैं। इसकी रेंज कलाशनिकोव जैसी ही होती है और 800 मीटर तक प्रभावी रूप से मार कर सकती है।

यह एक मिनट में तीस राउंड फ़ायर करती है। ईरानी सेना ने इस राइफ़ल को विकसित कर लिया है और बड़ी संख्या में सैनिकों के हवाले किया है (HN)

 

टैग्स