"विश्व समुदाय, इस्राईल के अपराध रोके" विदेशमंत्री
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i46614-विश्व_समुदाय_इस्राईल_के_अपराध_रोके_विदेशमंत्री
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री ने कहा है कि विश्व समुदाय, इस्राईल को सज़ा न देने की आदत बदले और इस सरकार को फ़िलिस्तीनी जनता के ख़िलाफ़ अपने षड्यंत्रों और अपराधों को रोकने पर मजबूर करे।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug ०१, २०१७ २०:४१ Asia/Kolkata

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री ने कहा है कि विश्व समुदाय, इस्राईल को सज़ा न देने की आदत बदले और इस सरकार को फ़िलिस्तीनी जनता के ख़िलाफ़ अपने षड्यंत्रों और अपराधों को रोकने पर मजबूर करे।

मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने मंगलवार को तुर्की के इस्तंबोल नगर में फ़िलिस्तीन और बैतुल मुक़द्दस के विषय पर इस्लामी सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की आपात बैठक में फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ ज़ायोनी शासन की कार्यवाहियों की निंदा करते हुए कहा कि इस्लामी समुदाय को एक संगठित व ठोस कार्यवाही के लिए एकजुट होना चाहिए और अपने अपराधों को छिपाने की ज़ायोनियों की कोशिशों को विफल बना देना चाहिए। उन्होंने इस बात का उल्लेख करते हुए कि मुसलमानों को ज़ायोनियों के खोखले और अवास्तविक दावों के धोखे में नहीं आना चाहिए, कहा कि इस्लामी समुदाय को किसी भी स्थिति में इस बात की अनुमति नहीं देनी चाहिए कि कोई इस्लामी जगत की एकता को मज़बूत बनाने, ज़ायोनी शासन के विस्तारवाद का मुक़ाबला करने और बैतुल मुक़द्दस की राजधानी वाले एक स्वाधीन और मज़बूत फ़िलिस्तीनी देश के गठन के ओआईसी के मुख्य उद्देश्य को रास्ते से हटा दे।

 

ईरान के विदेश मंत्री ने इसी तरह ज़ायोनी शासन के हाथों ग़ज़़्ज़ा पट्टी के परिवेष्टन की ओर इशारा करते हुए कि इस घेरेबंदी को समाप्त करने के लिए त्वरित क़दम की ज़रूरत है क्योंकि ज़ायोनी शासन फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ अपनी जातिवादी नीतियों को बदलने की विश्व समुदाय की मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है। (HN)