ईरान हमेशा लेबनान के साथ रहेगाः रूहानी
(last modified Sun, 06 Aug 2017 10:52:41 GMT )
Aug ०६, २०१७ १६:२२ Asia/Kolkata
  • ईरान हमेशा लेबनान के साथ रहेगाः रूहानी

राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ईरान और लेबनानी राष्ट्र के संबन्धों को मैत्रीपूर्ण बताते हुए दोनो देशों के बीच हर क्षेत्र में सहकारिता पर बल दिया है।

ईरान के राष्ट्रपति ने रविवार को तेहरान में लेबनान के संसद सभापति से मुलाक़ात में आतंकवादियों के मुक़ाबले में लेबनानी राष्ट्र की विजय की सराहना की।  उन्होंने कहा कि लेबनान अब एेसी स्थिति में पहुंच चुका है कि वह पड़ोसी देशों में स्थिरता और शांति की स्थापना में सहायता कर सकता है।

डा. हसन रूहानी ने लेबनान में शिया, सुन्नी और इसाइयों के बीच एकता को एकता का अच्छा आदर्श बताया। उन्होंने कहा कि इसको अन्य देशों को भी अपनाना चाहिए।  राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान, सदैव से लेबनानी राष्ट्र के साथ रहा है और आगे भी रहेगा।  उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि कूटनीति, अर्थशास्त्र, संस्कृति और सुरक्षा के क्षेत्रों में ईरान और लेबनान के संबन्ध दिन प्रतिदिन विस्तृत होते रहें।

लेबनान के संसद सभापति नबी बेरी ने इस भेंट में ईरान को क्षेत्र का प्रभावशाली देश बताते हुए वर्चस्ववादियों के मुक़ाबले में प्रतिरोधकर्ताओं की विजय को ईरान की इस्लामी क्रांति की देन बताया।

टैग्स