ईरान की सक्रिय कूटनीति, रूस के साथ विभिन्न क्षेत्रों में संबंध बढ़ रहे हैं
(last modified Tue, 05 Sep 2017 13:20:22 GMT )
Sep ०५, २०१७ १८:५० Asia/Kolkata
  • ईरान की सक्रिय कूटनीति, रूस के साथ विभिन्न क्षेत्रों में संबंध बढ़ रहे हैं

ईरान के उप विदेशमंत्री ने सीरिया के मामले में रूसी राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन के विशेष राजदूत से मुलाक़ात में कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में तेहरान और मास्को के संबंध विस्तृत हो रहे हैं।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के उप विदशेमंत्री हुसैन जाबिरी अंसारी ने बुधवार को एलेक्ज़ेंडर लावरन्तीफ़ से तेहरान में मुलाक़ात में कहा कि क्षेत्र में बहुत तेज़ी से हो रही प्रकिया, तेहरान-मास्को के निकट सलाह की चिन्ह है।

सीरिया के मामले में रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन के विशेष राजदूत एलेक्ज़ेंडर लावरन्तीफ़ ने भी इस मुलाक़ात में कहा कि वर्तमान समय में तेहरान और मास्को के संंबंध उचित स्तर पर हैं। उनका कहना था कि ईरान और रूस के संबंधों में विस्तार इससे अधिक होगा क्योंकि दोनों देशों के बीच विश्वास की सतह ऊंची है।

एलेक्ज़ेंडर लावरन्तीफ़ ने जाबिरी अंसारी की कार्यवाहियों की सराहना करते हुए कहा कि आस्ताना वार्ता से पहले ईरान और रूस के बीच वार्ता, दोनों ही पक्षों के लिए महत्वपूर्ण है। इससे पहले रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन के विशेष राजदूत एलेक्ज़ेंडर लावरन्तीफ़ ने ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शमख़ानी से भी भेंटवार्ता की थी। (AK) 

टैग्स