ईरान और क़तर के बीच यमन और सीरिया के मुद्दे पर महत्वपूर्ण चर्चा
(last modified Thu, 18 Oct 2018 10:46:39 GMT )
Oct १८, २०१८ १६:१६ Asia/Kolkata
  • ईरान और क़तर के बीच यमन और सीरिया के मुद्दे पर महत्वपूर्ण चर्चा

इस्लामी गणतंत्र ईरान के उप विदेशमंत्री हुसैन जाबिरी अंसारी और क़तर के विदेशमंत्री ने यमन और सीरिया के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश उपमंत्री हुसैन जाबिरी अंसारी और क़तर के विदेशमंत्री मुहम्मद बिन अब्दुर्रहमान आले सानी ने दोहा में द्विपक्षीय संबंधों में विस्तार, यमन और सीरिया सहित क्षेत्रीय संकटों के राजनैतिक समाधान के विषय पर विचार विमर्श कया।

श्री हुसैन जाबिरी अंसारी ने इससे पहले मंगलवार को मसक़त में ओमान के विदेशमंत्री यूसुफ़ बिन अलवी से भी मुलाक़ात की थी।

ईरान के उप विदेशमंत्री ने मसक़त में कुछ यमनी गुटों के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात में यमन के विरुद्ध सऊदी युद्ध की समाप्ति के लिए कूटनयिक प्रयासों पर विचार विमर्श किया। (AK)

टैग्स