Sep १६, २०२४ १९:०५ Asia/Kolkata
  • जब ज़ायोनी सो रहे थे, तेल अवीव के दिल पर यमनी मिसाइल का हमला, हंगामा जारी
    जब ज़ायोनी सो रहे थे, तेल अवीव के दिल पर यमनी मिसाइल का हमला, हंगामा जारी

पार्सटुडे - तेल अवीव पर बैलिस्टिक मिसाइल से यमनी सशस्त्र बलों का हमला, विश्लेषकों और पर्यवेक्षकों के दिमाग़ पर छाया हुआ है और वे सभी एक जबरदस्त परिवर्तन की बात कर रहे हैं।

रविवार की सुबह, इज़राइल ने एक नई तब्दीली देखी, और वह यमन की ओर से लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल से हमला और अमेरिका और इस्राईल के डिफ़ेंस सिस्टम और रडार की पकड़ में न आना था।

पार्स टुडे के मुताबिक, यह मिसाइल इजराइल के सबसे महत्वपूर्ण हवाईअड्डे बेन गुरियन एयरपोर्ट के पास गिरी और इजराइली घबरा गए और अपनी अपनी शरण स्थली की ओर भागे।

हिब्रू सूत्रों ने स्वीकार किया कि यमनी मिसाइल ने कई अरब देशों के हवाई क्षेत्रों, ज़ायोनी शासन की रक्षा प्रणालियों और इसका मुकाबला करने के प्रयासों को चकमा देते हुए तेल अवीव पर हमला किया।

यमन की परिवर्तन और निर्माण सरकार के सूचना मंत्री हाशिम शरफ़ुद्दीन ने इस संबंध में कहा: हमने इस बात पर बल देने के लिए ज़ायोनी शासन के दिल को निशाना बनाया कि यह शासन सुरक्षित नहीं है।

इस दौरान, तेल अवीव पर यमन के हमले के जवाब में, इजराइली प्रधानमंत्री बेन्यामीन नेतन्याहू ने दावा किया कि इजराइल ऐसे हमलों के अपराधियों से  "भारी कीमत" उसूल करेगा।

हालांकि यमनी मिसाइल का लक्ष्य, मक़बूज़ा क्षेत्रों के आवासीय क्षेत्र नहीं थे और उसने इस्राईल के राजनीतिक दिल को निशाना बनाया।

विश्लेषकों और पर्यवेक्षकों के मुताबिक इस मिसाइल का बिना रोके तेल अवीव तक पहुंचना, इज़राइल के लिए एक गंभीर रणनीतिक विफलता मानी जाती है।

 

कीवर्ड्ज़: यमन के अंसारुल्लाह, यमनी मिसाइल हमला, इज़राइल की हार (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स