भारत व अफ़ग़ानिस्तान के वित्तमंत्रियों से ईरानी वित्तमंत्री की बातचीत
(last modified Sun, 15 Oct 2017 13:37:31 GMT )
Oct १५, २०१७ १९:०७ Asia/Kolkata
  • भारत व अफ़ग़ानिस्तान के वित्तमंत्रियों से ईरानी वित्तमंत्री की बातचीत

ईरान के वित्तमंत्री ने जो विश्व बैंक और विश्व मुद्रा कोष की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए वाॅशिंग्टन में हैं, अपने भारतीय व अफ़ग़ान समकक्षों से मुलाक़ात की है।

मसऊद करबासियान ने भारत के वित्तमंत्री अरुण जेटली से मुलाक़ात में ईरान की आर्थिक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए और दोनों देशों के आर्थिक संबंधों को अधिक मज़बूत बनाए जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि चाबहार बंदरगाह के विस्तार के लिए भारत की ओर से 45 करोड़ डाॅलर का पूंजी निवेश, ईरान व भारत के सहयोग में वृद्धि करेगा। इस मुलाक़ात में भारत के वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भी विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के आपसी सहयोग में विस्तार का स्वागत किया।

 

ईरान के वित्तमंत्री ने इसी तरह अपने अफ़ग़ान समकक्ष एकलील अहमद हकीमी से भी मुलाक़ात की और क्षेत्र के रणनैतिक महत्व की ओर संकेत करते हुए कहा कि दोनों देश आर्थिक संबंधों के विस्तार में पाई जाने वाली रुकावटों को दूर करने और आपसी सहयोग को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। ईरान के वित्तमंत्री मसऊद करबासियान विश्व बैंक की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए गुरुवार को वाॅशिंग्टन पहुंचे हैं। (HN)

टैग्स