सऊदी अधिकारी दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करेः विलायती
अली अकबर विलायती ईरान और सीरिया के संबंधों को स्ट्रैटेजिक बताया और स्पष्ट किया कि दोनों देश इसी स्ट्रैटेजिक व बहुपक्षीय संबंधों के कारण एक दूसरे के साथ मिलकर दुश्मनों का मुकाबला कर सके।
अंतरराष्ट्रीय मामलों में इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के सलाहकार ने बल देकर कहा है कि सऊदी अरब की सरकार और इस देश के अधिकारियों को चाहिये कि अपने देश के हितों के बारे में अधिक सोचें और स्वयं को खुद से बनाये हुए कार्यों में न उलझायें।
अली अकबर विलायती ने सोमवार की रात को दमिश्क में सीरिया के प्रधानमंत्री एमाद ख़मीस से भेंट के बाद पत्रकारों से वार्ता में कहा कि सऊदी अरब प्रतिदिन अरब या इस्लामी जगत के एक भाग में समस्या उत्पन्न करता है और यह कार्य इस बात का कारण बनता है कि सऊदी अरब धीरे- धीरे अलग- थलग पड़ता जा रहा है।
डाक्टर अली अकबर विलायती ने कहा कि सऊदी अरब की कार्यवाहियां उसके हित में नहीं हैं। उन्होंने सऊदियों को नसीहत की है कि वे अपनी चिंता करें और दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करें।
अंतरराष्ट्रीय मामलों में इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के सलाहकार ने इसी प्रकार तेहरान और दमिश्क के संबंधों को पहले से अधिक मजबूत किये जाने पर बल दिया और कहा कि इस संबंध में सीरियाई अधिकारियों से वार्ता के लिए ईरान के उप राष्ट्रपति इस्हाक़ जहांगीरी शीघ्र ही दमिश्क की यात्रा करेंगे।
इसी प्रकार अली अकबर विलायती ईरान और सीरिया के संबंधों को स्ट्रैटेजिक बताया और स्पष्ट किया कि दोनों देश इसी स्ट्रैटेजिक व बहुपक्षीय संबंधों के कारण एक दूसरे के साथ मिलकर दुश्मनों का मुकाबला कर सके।
इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के सलाहकार लेबनान की अपनी यात्रा के समाप्त होने के बाद जमीनी मार्ग से रविवार की रात को लेबनान से सीरिया पहुंचे। MM