दुश्मन ईरानी राष्ट्र की सफलता से क्रोधित है, रूहानी
राष्ट्रपति रूहानी ने कहा है कि दुश्मन ईरानी राष्ट्र की सफलता से क्रोधित है।
डॉक्टर हसन रूहानी ने कहा कि राजनैतिक, आर्थिक व क्षेत्रीय मामलों में ईरानी राष्ट्र की सफलताओं से दुश्मन क्रोधित हो गया है।
उन्होंने सोमवार को संसद के विशेषज्ञ आयोगों के अध्यक्षों से मुलाक़ात में पिछले कुछ दिनों में ईरान के कुछ शहरों में हुए प्रदर्शन की ओर इशारा करते हुए कहा कि आलोचना व एतेराज़ अवसर है न कि ख़तरा, ईरानी राष्ट्र ख़ुद क़ानून का उल्लंघन करने वालों और अराजकता फैलाने वालों को जवाब देगा।
ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि परमाणु समझौते जेसीपीओए के क्रियान्वयन, क्षेत्र में आतंकवाद के ख़िलाफ़ कार्यवाही सहित दुनिया में ईरानी राष्ट्र की राजनैतिक सफलता और ईरान के ख़िलाफ़ पाबंदी लगाने में अमरीका की नाकामी, अमरीका और क्षेत्र के अवैध क़ब्ज़ा करने वाले कुछ देशों की ईरानी राष्ट्र से दुश्मनी के मुख्य कारण हैं।
उन्होंने जेसीपीओए के विषय पर अमरीका की नाकामी की ओर इशारा करते हुए कहा कि जेसीपीओए के विषय पर एक अतिग्रहणकारी शासन और एक दो देश को छोड़, किसी भी देश ने अमरीका का साथ न दिया। ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान ने क्षेत्र में शांति व स्थिरता लाने, आतंकवाद को ख़त्म करने, सीरिया के भविष्य, इराक़ व लेबनान में अधिक स्थिरता लाने और दुनिया के पीड़ित राष्ट्र के समर्थन में सार्थक रोल निभाया है।
ईरान की कार्यपालिका के प्रमुख ने इस बात की ओर इशारा करते हुए कि ईरान की सफलता को अमरीका और ज़ायोनी शासन बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं, कहा कि दुश्मन ईरानी राष्ट्र से बदला लेने का बहाना ढूंढ रहे हैं।
उन्होंने इस बात को मानते हुए कि आर्थिक क्षेत्र में मुश्किलें हैं जिनका इंकार नहीं किया जा सकता, कहा कि ईरानी राष्ट्र दृढ़ता से इस मुश्किल से पार पा लेगा और अवसरवादियों, पवित्र स्थलों व क्रान्ति के मूल्यों का अनादर करने वाले तत्वों व अराजकता फैलाने वालों तथा सार्वजनिक संपत्ति को नुक़सान पहुंचाने वालों को अच्छी तरह जवाब देगा।(MAQ/N)