ईरान और पाकिस्तान के संबन्ध स्ट्रैटेजिक हैं- रूहानी
(last modified Fri, 25 Mar 2016 09:51:37 GMT )
Mar २५, २०१६ १५:२१ Asia/Kolkata
  • ईरान और पाकिस्तान के संबन्ध स्ट्रैटेजिक हैं- रूहानी

राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि तेहरान और इस्लामाबाद के संबन्ध रणनैतिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण हैं।

यह बात हसन रूहानी ने पाकिस्तान की यात्रा पर जाने से पहले तेहरान में हवाई अडडे पर पत्रकारों से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के ईरान दौरे के जवाब में पाकिस्तान की यात्रा पर जा रहे हैं। राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि उनका देश कूटनीति, अर्थव्यवस्था और संस्कृति सहित विभिन्न क्षेत्रों में पाकिस्तान के साथ संबन्ध विस्तार का इच्छुक है।

उन्होंने आगे कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान और पाकिस्तान, क्षेत्र की सुरक्षा एवं आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों का सहयोग करते हुए परस्पर सहयोग कर सकते हैं। राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि निश्चित रूप से यह सहयोग दोनो देशों, क्षेत्र और विश्व के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।

टैग्स