क्षेत्र के संकटों को सामरिक रास्तों हल करने की कोशिश निर्रथक है,
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i58093-क्षेत्र_के_संकटों_को_सामरिक_रास्तों_हल_करने_की_कोशिश_निर्रथक_है
इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता के सलाहकार डाक्टर अली अकबर विलायती ने कहा कि सभी देश इस नतीजे पर पहुंच चुके हैं कि क्षेत्र के संकटों को सामरिक माध्यमों से हल नहीं किया जा सकता क्षेत्र के संकटों का समधाना जनता के हाथों से और बाहरी हस्तक्षेप का रास्ता रोक कर ही हो सकता है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb २१, २०१८ १३:५८ Asia/Kolkata
  • क्षेत्र के संकटों को सामरिक रास्तों हल करने की कोशिश निर्रथक है,

इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता के सलाहकार डाक्टर अली अकबर विलायती ने कहा कि सभी देश इस नतीजे पर पहुंच चुके हैं कि क्षेत्र के संकटों को सामरिक माध्यमों से हल नहीं किया जा सकता क्षेत्र के संकटों का समधाना जनता के हाथों से और बाहरी हस्तक्षेप का रास्ता रोक कर ही हो सकता है।

अंतर्राष्ट्रीय मामलों में इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता के सलाहकार ने तेहरान में स्पेन के विदेश मंत्री अलफ़ान्सो डास्टिस से मुलाक़ात में कहा कि जो लोग पश्चिमी एशिया के क्षेत्र की संवेदनशीलता को समझते हैं उन्हें इस बिंदु पर ध्यान देना चाहिए कि बाहरी ताक़तें इस क्षेत्र को नुक़सान पहुंचाने से पहले इस क्षेत्र में अपनी अनुचित उपस्थिति से ख़ुद नुक़सान उठाएंगी।

डाक्टर विलायती ने कहा कि पश्चिमी एशिया की संकटमय स्थिति का विनाशकारी प्रभाव पूरी दुनिया पर यूरोप और अन्य देशों पर पड़ रहा है, ईरान इस समस्या के समाधान में सहयोग के लिए तैयार है।

डाक्टर विलायती ने कहा कि ईरान को इस बात की ख़ुशी है कि यूरोप और स्पेन ने मध्यपूर्व के इलाक़े के बारे में अन्य देशों से अलग प्रकार की नीति अपनाई है।

स्पेन के विदेश मंत्री ने कहा कि उनका देश सहयोग तथा दुनिया और इलाक़े में शांति और स्थिरता की स्थापना के विषय में ईरान की नीति से सहमत है।