अमरीकी परमाणु समझौते से प्रतिबद्ध नहीं रहना चाहते...
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i59459-अमरीकी_परमाणु_समझौते_से_प्रतिबद्ध_नहीं_रहना_चाहते...
इस्लामी गणतंत्र ईरान की संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग के प्रवक्ता ने इस बात पर बल देते हुए कि तेहरान, परमाणु समझौते की रक्षा का इच्छुक है कहा कि दूसरे पक्षों के व्यवहार से पता चलता है कि अमरीकी, इस समझौते में बाकी नहीं रहना चाहते।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar १७, २०१८ १७:२३ Asia/Kolkata
  • अमरीकी परमाणु समझौते से प्रतिबद्ध नहीं रहना चाहते...

इस्लामी गणतंत्र ईरान की संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग के प्रवक्ता ने इस बात पर बल देते हुए कि तेहरान, परमाणु समझौते की रक्षा का इच्छुक है कहा कि दूसरे पक्षों के व्यवहार से पता चलता है कि अमरीकी, इस समझौते में बाकी नहीं रहना चाहते।

" हुसैन नक़वी हुसैनी" ने कहा कि ईरान ने परमाणु समझौते की सुरक्षा के लिए पूरा प्रयास किया लेकिन अमरीका और युरोप इस की विपरीत दिशा में क़दम बढ़ा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि अमरीकियों  ने ईरान पर हालिया प्रतिबंधों और अपने विदेशमंत्री को हटाने जैसे क़दमों से यह दर्शा दिया है कि वह परमाणु समझौते में बाकी रहने का इरादा नहीं रखते। 

उन्होंने कहा कि एक ही पक्ष के वचनों के पालन के साथ समझौते को बाकी रखना ईरान के हित में नहीं है इस लिए अब इस समझौते से कोई उम्मीद नहीं है। (Q.A.)