डरबन की मस्जिद में आतंकी हमला, ईरान ने कड़ी आलोचना की+ वीडियो
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i62736-डरबन_की_मस्जिद_में_आतंकी_हमला_ईरान_ने_कड़ी_आलोचना_की_वीडियो
विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता दक्षिण अफ्रीका के डर्बिन नगर में शिया मुसलमानों की मस्जिद पर कायरतापूर्ण हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May ११, २०१८ १७:३१ Asia/Kolkata
  • डरबन की मस्जिद में आतंकी हमला, ईरान ने कड़ी आलोचना की+ वीडियो

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता दक्षिण अफ्रीका के डर्बिन नगर में शिया मुसलमानों की मस्जिद पर कायरतापूर्ण हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासेमी ने डरबन की इमाम हुसैन मस्जिद में गुरुवार को हुए हमले की आलोचना करते हुए हमले के ज़िम्मेदारों को तत्काल गिरफ्तार किये जाने की मांग की । 

उन्होंने कहा कि यह हमला , सांप्रदायिकता फैलाने और अशांति पैदा करने के लिए किया गया इस लिए यह ज़रूरी है कि सचेत रहते हुए चरमपंथियों और तकफीरी आतंकवादियों का अंत, हर देश के एजेन्डे में शामिल हो। 

याद रहे गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के डरबन नगर में शिया मुसलमानों की एक मस्जिद में दो लोगों ने हमला कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने मस्जिद में आग लगाने की भी कोशिश की। 

इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हुए। 

एपी की रिपोर्ट के अनुसार यह हमला डरबन के निकट " वरोलम" कॅालोनी में हुआ। 

हमला करने वालों ने चाक़ुओं से हमला किया और नमाज़ियों का गला रेतने की कोशिश की जिसके दौरान एक नमाज़ी की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गये जिनमें से दो की दशा चिंता जनक है। 

इस हमले की ज़िम्मेदारी किसी गुट ने स्वीकार नहीं की है किंतु कहा जा रहा है कि हमला करने वाले तीन मिस्री नागरिक थे और उनके पास हथियार भी थे लेकिन हमले के लिए उन्होंने चाक़ुओं का ही इस्तेमाल किया। (Q.A.)