जेसीपीओए पर वार्ता आगे भी जारी रहेगीः मोग्रीनी
यूरोपीय संघ के विदेश मामलों की प्रभारी ने वियना बैठक के समापन पर कहा कि बैठक में भाग लेने वाले पक्षों के बीच सहमति बनी है कि वार्ता को आगे भी जारी रखा जाएगा।
रोएटर्स के अनुसार फैड्रिका मोग्रेनी ने शुक्रवार को वियेना में पत्रकारों को जवाब देने से बचते हुए केवल इतना कहा है कि शुक्रवार की वार्ता के बारे में घोषणापत्र बाद में जारी किया जाएगा।
ज्ञात रहे कि वियना में शुक्रवार को जेसीपीओए के संयुक्त आयोग के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई जिसमें यूरोपीय संघ की विदेश मामलों की प्रभारी फैड्रिका मोग्रेनी के अतिरिक्त ईरान, जर्मनी, फ़्रांस, रूस और चीन के विदेशमंत्रियों ने भाग लिया था। यह बैठक लगभग ढाई साल तक चली।
रिपोर्टों से पता चला है कि बैठक में मोग्रेनी की वार्ता के बाद ईरान के विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने, अमरीका के जेसीपीओए से निकल जाने के पश्चात परमाणु समझौते के संदर्भ में इस्लामी गणतंत्र ईरान का दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।