रुस के साथ ईरान के संबन्ध होंगे पहले से अधिक विस्तृतः विलायती
(last modified Thu, 12 Jul 2018 14:08:52 GMT )
Jul १२, २०१८ १९:३८ Asia/Kolkata
  • रुस के साथ ईरान के संबन्ध होंगे पहले से अधिक विस्तृतः विलायती

अली अकबर वेलायती ने कहा है कि रुस के साथ ईरान के संबन्ध पहले से अधिक विस्तृत होंगे।

अन्तर्राष्ट्रीय मामलों में ईरान की इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के सलाहकार डा. अली अकबर विलायती ने रूस के राष्ट्रपति से भेंट के बाद कहा है कि भविष्य में रुस के साथ ईरान के संबन्ध पहले से अधिक विस्तृत होंगे।

अली अकबर वेलायती ने गुरूवार को रूस के राष्ट्रपति विलादिमीर पुतीन के आवास पर उनसे भेंट की।  इस भेंट में उन्होंने वरिष्ठ नेता और राष्ट्रपति के संदेश को रूसी राष्ट्रपति तक पहुंचाया।

विलादिमीर पुतीन के साथ अपनी भेंटवार्ता के बारे में उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति ने ईरान के साथ तेल उद्योग में व्यापक स्तर पर पूंजी निवेश की बात कहते हुए बताया है कि वे ईरान के तेल एवं गैस उद्योग में 50 अरब डाॅलर तक का पूंजी निवेश करने के इच्छुक हैंं।

अली अकबर वेलायती ने आगे कहा कि रूसियों के माध्यम से दो परमाणु रिएक्टर बनाए जा रहे हैं और राष्ट्रपति पुतीन ने इसके विभिन्न चरणों के बारे में विस्तार से बताया।  उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से रूसी राष्ट्रपति उत्तर-दक्षिण काॅरीडोर योजना पर भी पूंजी निवेश के पक्षधर हैं।   उन्होंने कहा कि ईरान और रूस के शत्रुओं के दुष्प्रचारों के विपरीत रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि वे सीरिया में परस्पर सहयोग जारी रखेंगे।

अन्तर्राष्ट्रीय मामलों में ईरान की इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के सलाहकार डा. अली अकबर विलायती ने कहा कि सीरिया के बारे में तुर्की, रूस और ईरान की उपस्थिति से एक शिखर सम्मेलन शीघ्र ही तेहरान में आयोजित होगा।