आतंकवादी गुट, अफगानिस्तान और उत्तरी अफ्रीका भेजे जा रहे हैं! ख़र्राज़ी
ईरान की विदेश संबंध परिषद के प्रमुख ने कहा है कि सीरिया और इराक़ में पराजय के बाद आतंकवादी गुट, दुनिया के अन्य क्षेत्रों विशेषकर अफ़ग़ानिस्तान और उत्तरी अफ्रीका पहुंचाए जा रहे हैं।
सैयद कमाल ख़र्राज़ी ने बीजिंग शांति परिषद में अपने भाषण में कहा कि इराक़, सीरिया, ईरान, लेबनान के सैनिकों और अन्य स्वंयसेवी बलों के बलिदान से आतंकवादी गुट दाइश टूट गया लेकिन यह विधारधारा और आतंकवादियों का उत्पादन बंद नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि चूंकि अमरीका की सुरक्षा रणनीति में, चीन, रूस और ईरान को इस देश के लिए खतरा बताया गया है, आतंकवादी गुट दाइश के हमलों में वृद्धि की आशंका गंभीर है।
उन्होंने कहा कि चरमंपथी गुटों को वैचारिक आहार वहाबियत से मिलता है जो सऊदी अरब में फली- फूली है और अमरीकी अधिकारियों ने भी स्वीकार किया है कि दाइश सहित कई आतंकवादी गुटों को उनके देश के अधिकारियों ने सऊदी अरब के साथ मिल कर, बनाया है।
ईरान की विदेश संबंध परिषद के प्रमुख सैयद कमाल ख़र्राज़ी ने कहा कि ईरान, पाकिस्तान, चीन , रूस और मध्य एशिया के देशों के मध्य सहयोग ज़रूरी है ताकि इस प्रकार से दाइश का अंत किया जा सके।
आठंवी विश्व शांति परिषद का आयोजन शनिवार को बीजिंग में हुआ। (Q.A.)