ईरान का जवाब शत्रुओं की कल्पना से परे होगाः मोहम्मद बाक़िरी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i66584-ईरान_का_जवाब_शत्रुओं_की_कल्पना_से_परे_होगाः_मोहम्मद_बाक़िरी
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि अमेरिकी अधिकारी जो ईरान को धमकियां देते रहते हैं उसका कारण यह है कि उन्हें ईरान की सही पहचान नहीं है
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul २५, २०१८ २०:१५ Asia/Kolkata

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि अमेरिकी अधिकारी जो ईरान को धमकियां देते रहते हैं उसका कारण यह है कि उन्हें ईरान की सही पहचान नहीं है

सशस्त्र सेना प्रमुख ने कहा है कि ईरानी राष्ट्र के खिलाफ हर प्रकार की कार्यवाही का ऐसा जवाब दिया जायेगा जो दुश्मनों को पछताने पर बाध्य कर देगा।

ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद बाक़िरी ने अमेरिकी राष्ट्रपति की हालिया धमकी का जवाब देते हुए कहा कि दुश्मन विशेषकर अमेरिका के केन्द्र और उसके हित ईरान की रक्षा शक्ति की पहुंच में हैं और वे शेर की पूछ से खिलवाड़ न करें क्योंकि क्षेत्र और विश्व स्तर पर एसा जवाब दिया जायेगा जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।

अमेरिका के विदेशमंत्री माइक पोम्पियो ने भी रविवार को तेहरान द्वारा सीरिया की कानूनी सरकार और प्रतिरोधक गुटों का समर्थन करने के कारण ईरान को धमकी दी थी।

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि अमेरिकी अधिकारी जो ईरान को धमकियां देते रहते हैं उसका कारण यह है कि उन्हें ईरान की सही पहचान नहीं है और वे गलत विश्लेषणों के आधार पर इस प्रकार की अर्थहीन धमकियां देते और तेहरान विरोधी दृष्टिकोण अपनाते हैं।

एक अमेरिकी विश्लेषक डानियल लारिसन लिखते हैं कि ईरान के लोग अपने देश के आंतरिक मामलों में अमेरिकी हस्तक्षेप को सहन नहीं करेंगे और ईरान में इस बारे में कोई संदेह नहीं है कि अमेरिका अपने हितों के कारण ईरान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करता है।

ईरान ने कभी भी कोई युद्ध आरंभ नहीं किया है परंतु जैसा कि चीफ़ आफ आर्मी स्टाफ ने स्पष्ट किया कि इस्लामी गणतंत्र ईरान देश की जनता, सीमाओं, स्वतंत्रता और क्रांति की रक्षा में लेशमात्र भी विलंब से काम नहीं लेगा और इसी परिप्रेक्ष्य में उसने हवाई, ज़मीनी और समुद्री क्षेत्रों में अपनी सैनिक क्षमता को सशक्त बना लिया है और विभिन्न चुनौतियों का मुकाबला करने की उसने तैयारी भी कर रखी है और यह अमेरिका और उसके घटकों के लिए स्पष्ट संदेश है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान क्षेत्र में सदैव शांति व सुरक्षा का ध्वाजावाहक रहा है और साथ ही वह फार्स की खाड़ी और हुरमुज़ स्ट्रेट के जलमार्गों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने वाला रहा है।

बहरलाह अभी एसे लोग हैं जो अमेरिकी राजनेताओं को नसीहत करते हैं कि वे ईरान को इस प्रकार का जवाब देने के लिए बाध्य न करें। MM