किरमानशाह में भूकंप 2 हताहत 310 प्रभावित
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i67557-किरमानशाह_में_भूकंप_2_हताहत_310_प्रभावित
पश्चिमी ईरान के किरमानशाह प्रांत के ताज़ाबाद नगर में आए भूकंप में कम से कम 2 लोग मारे गए हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug २६, २०१८ १४:४२ Asia/Kolkata
  • किरमानशाह में भूकंप 2 हताहत 310 प्रभावित

पश्चिमी ईरान के किरमानशाह प्रांत के ताज़ाबाद नगर में आए भूकंप में कम से कम 2 लोग मारे गए हैं।

किरमानशाह प्रांत के आपातकाल विभाग के प्रमुख साएब मुदर्रेसी ने बताया कि रविवार को भोर समय ताज़ाबाद नगर में 5 दश्मलव 9 डिग्री की तीव्रता का भूकंप आया।  इस भूकंप के प्रभावितों की संख्या 310 बताई गई है जबकि मृतकों की संख्या दो है।  राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने देश के गृहमंत्री को आदेश दिया है कि वे भूकंप प्रभावितों की तत्काल सहायता के लिए क़दम उठाएं।  इसी बीच राष्ट्रपति रूहानी ने किरमानशाह के गवर्नर "हूशंग बाज़ून्द" को टेलिफोन करके  निर्देश दिया है कि वे भूकंप से प्रभावितों का पूरा ध्यान रखे।  भूकंप वाल क्षेत्र में राहत कार्य आरंभ कर दिया गया है।