ईरान इंटरनेश्नल टीवी चैनल की ऑफ़कॉम में औपचारिक शिकायत
Sep २५, २०१८ १५:५३ Asia/Kolkata
ईरान इंटरनेश्नल टीवी द्वारा आतंकवादी गुट अल-अहवाज़िया के प्रवक्ता का इंटरव्यू प्रसारित करने के लिए लंदन स्थित ईरानी दूतावास ने आधिकारिक रूप से ऑफकॉम में शिकायत की है।
सोमवार की रात ब्रिटेन में ईरानी राजदूत हमीद बईदी नेजाद ने ट्वीट करके बताया, ईरान ने ब्रिटिश मीडिया के विभाग ऑफ़कॉम में ईरान इंटरनेश्नल टीवी चैनल की शिकायत की है और ब्रिटिश सरकार से मांग की है कि वह अल-अहवाज़िया आतंकवादी गुट पर प्रतिबंध लगाए और उसके आतंकवादियों को देश से बाहर निकाले।
लंदन स्थित ईरान इंटरनेश्लन टीवी चैनल इससे पहले भी ईरान विरोधी आतंकवादी गुट एमकेओ के सम्मेलन का सीधा प्रसारण कर चुका है।
सऊदी सरकार ईरान इंटरनेश्नल चैनल और अल-अहवाज़िया आतंकवादी गुट को आर्थिक मदद देती रही है। msm
टैग्स