इस्राईली प्रधानमंत्री का दावा घिसा- पिटा ड्रामा हैः क़ासेमी
(last modified Fri, 28 Sep 2018 04:03:56 GMT )
Sep २८, २०१८ ०९:३३ Asia/Kolkata
  • इस्राईली प्रधानमंत्री का दावा घिसा- पिटा ड्रामा हैः क़ासेमी

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासेमी ने शुक्रवार की सुबह जायोनी शासन के प्रधानमंत्री के नये दावे के संबंध में कहा कि अतिग्रहणकारी जायोनी अधिकारियों की ओर से यह घिसा- पिटा ड्रामा है

संयुक्त राष्ट्रसंघ की महासभा के वार्षिक अधिवेशन में इस्राईल के प्रधान मंत्री ने जो बयान दिया है उसकी प्रतिक्रिया में विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि ईरान विरोधी माहौल बनाने में अमेरिका और जायोनियों की विफलता के बाद इस्राईल के प्रधानमंत्री का हास्यास्पद बयान अपेक्षा से परे नहीं था।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासेमी ने शुक्रवार की सुबह जायोनी शासन के प्रधानमंत्री के नये दावे के संबंध में कहा कि अतिग्रहणकारी जायोनी अधिकारियों की ओर से यह घिसा- पिटा ड्रामा है यद्यपि उस पर प्रतिक्रिया जताने की कोई ज़रूरत नहीं है फिर भी हम उसका खंडन और उसे रद्द करते हैं।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रसंघ की महासभा के वार्षिक अधिवेशन में इस बात की अपेक्षा थी कि ईरान की छवि खराब करने के लिए जायोनी और अमेरिका प्रयास करेंगे परंतु उन सबों ने ईरान की शांतिपूर्ण परमाणु गतिविधियों के संदर्भ में नया दावा किया और उनकी जो इज़्ज़त चली गयी है उसे वापस लाने के लिए विफल प्रयास किया।

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने बल देकर कहा कि परमाणु मामले के संबंध में केवल परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी को कानूनी अधिकार है और वह हमेशा ईरान की परमाणु गतिविधियों पर नज़र रखे हुए है और उसने अब तक 12 बार अपनी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की है कि ईरान परमाणु समझौते के प्रति कटिबद्ध रहा है और उसकी परमाणु गतिविधियां शांतिपूर्ण रही हैं।

ईरान के विदेशमंत्री ने भी राष्ट्रसंघ की महासभा में जायोनी शासन के प्रधानमंत्री के बयान की प्रतिक्रिया में कहा कि इस प्रकार के दावों से जायोनी शासन अपने परमाणु शस्त्रागारों को नहीं छिपा सकता।

जायोनी शासन के प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतेनयाहू ने इस्राईल के परमाणु शस्त्रागारों की ओर संकेत किये बिना गुरूवार को निराधार दावा दोहराते हुए कहा कि तेहरान के समीप एक गुप्त परमाणु भंडार है।

ज्ञात रहे कि राष्ट्रसंघ में 6 वर्ष पूर्व नेतेनयाहू ने दावा किया था कि शीघ्र ही ईरान परमाणु बम प्राप्त करने वाला है। MM