सऊदी सरकार, बरसों आतंकवाद फैलाने के बावजूद सुरक्षित है, बईदीनेजाद
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i68955-सऊदी_सरकार_बरसों_आतंकवाद_फैलाने_के_बावजूद_सुरक्षित_है_बईदीनेजाद
ब्रिटेन में इस्लामी गणतंत्र ईरान के राजदूत ने सऊदी पत्रकार जमाल खाशकजी के लापता होने और मारे जाने की खबरों पर प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए कहा है कि रियाज़ को बहुत बरसों से आतंकवाद फैलाने और मानवाधिकारों के उल्लंघन की छूट मिली है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct १२, २०१८ १४:०१ Asia/Kolkata
  •  सऊदी सरकार, बरसों आतंकवाद फैलाने के बावजूद सुरक्षित है, बईदीनेजाद

ब्रिटेन में इस्लामी गणतंत्र ईरान के राजदूत ने सऊदी पत्रकार जमाल खाशकजी के लापता होने और मारे जाने की खबरों पर प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए कहा है कि रियाज़ को बहुत बरसों से आतंकवाद फैलाने और मानवाधिकारों के उल्लंघन की छूट मिली है।

बईदीनेजाद ने ट्विट किया है कि एेसा लगता है कि सऊदी अरब की आलोचना करने वालों को दिन दहाड़े ही मौत के घाट उतार दिया जाता है तो क्या पश्चिम दोहरे मापदंड को छोड़ने पर अब भी तैयार नहीं है? 

याद रहे सऊदी अरब के सरकार विरोधी पत्रकार जमाल खाशकेजी गत 2 अक्तूबर को इस्तांबूल में सऊदी दूतावास में घुसने के बाद लापता हो गये। 

उनका नाम सऊदी अरब के वांछित लोगों में था और वह गिरफ्तारी के डर से सऊदी अरब से बाहर रहते थे। 

कुछ रिपोर्टों के अनुसार उनकी हत्या के लिए सऊदी अरब से 15 सदस्यीय टीम इस्तांबूल पहुंची थी। (Q.A.)